NFO में मौका! खुल गया नया Index Fund, ₹1000 से निवेश शुरू; लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ
Mutual Fund NFO: यह पैसिवली मैनेज्ड, लो कास्ट (कम लागत वाला) इक्विटी फंड निवेशकों को संभावित रूप से हाई ग्रोथ वाले मिडकैप शेयरों में निवेश का अवसर देता है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. म्यूचुअल फंड हाउस के न्यू फंड ऑफर (NFO) बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (Baroda BNP Paribas Nifty Midcap 150 Index Fund) का सब्सक्रिप्शन 14 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. 28 अक्टूबर 2024 तक इसमें सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह पैसिवली मैनेज्ड, लो कास्ट (कम लागत वाला) इक्विटी फंड निवेशकों को संभावित रूप से हाई ग्रोथ वाले मिडकैप शेयरों में निवेश का अवसर देता है.
₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एसेट मैनजमेंट कंपनी के मुताबिक, Baroda BNP Paribas Nifty Midcap 150 Index Fund में मिनिमम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा कसता है. यह स्कीम NSE निफ्टी 50 इंडेक्स के मुकाबले निवेशकों को अलग अलग सेक्टर में बेहतर तरीके से डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो का ऑप्शन देती है. इस स्ट्रैटेजी से किसी एक ही सेक्टर में निवेश करने को लेकर जो रिस्क होता है, वह कम होता है. फंड का लक्ष्य निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करना है, जिसमें ऐसी मिडकैप कंपनियां शामिल होता है जो भविष्य में लार्ज कैप की कैटेगरी में आने की क्षमता रखती हैं.
कौन कर सकता है निवेश
बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस फंड में निवेश के जरिए, निवेशक कैपिटल गुड्स, केमिकल्स, रियल एस्टेट और टेक्सटाइल जैसे सेक्टर में एक्सपोजर हासिल कर सकते हैं, जिनका निफ्टी 50 इंडेक्स में या तो बहुत कम प्रतिनिधित्व है या वे इंडेक्स में मौजूद ही नहीं हैं.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बड़ौदा बीएनपी पारिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के CIO सुरेश सोनी का कहना है कि एसएंडपी इंडेक्स बनाम एक्टिव रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 साल में 75 फीसदी मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंडों ने अपने बेंचमार्क से कम प्रदर्शन किया है. हमारा NFO एक कम लागत वाला, पैसिव इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन देता है, जिसका मकसद निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स की तरह रिटर्न देना है. साथ ही इसका मकसद खराब प्रदर्शन के जोखिम को कम करना और ग्रोथ के लिए बेहतर अवसर देना है.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:39 PM IST