किन निवेशकों को करना चाहिए Flexi Cap Funds में निवेश? जानिए इन्वेस्टमेंट की पूरी Strategy
Flexi Cap Funds: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. ऐसे में निवेशकों के मन में फ्लेक्सी कैप फंड् को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जानिए Flexi Cap Funds में निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी क्या होनी चाहिए.
शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है. ऐसे में आने वाले समय में इसमें और तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. इस तेजी का फायदा हर निवेशक उठाना चाहता है. म्यूचुअल फंड निवेशकों के मन में Flexi Cap Funds को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं. खासकर नए निवेशकों को यह समझ में नहीं आता है कि उन्हें किस फंड्स में निवेश करना चाहिए और इसके क्या फायदे हैं. इस आर्टिकल में फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश को लेकर क्या स्ट्रैटिजी (Flexi Cap Funds investment strategy) होनी चाहिए और इसके क्या फायदे हैं, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे.
Flexi Cap Funds क्या होते हैं?
फ्लेक्सी कैप फंड एक तरह का डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड स्कीम है. इसमें कम से कम 65 फीसदी इक्विटी में निवेश किया जाता है. इक्विटी का निवेश 65 फीसदी से ज्यादा भी हो सकता है. फंड मैनेजर के पास यह स्वतंत्रता होती है कि वह लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में अपनी सुविधा के अनुसार एक्सपोजर ले सकता है. इसको लेकर किसी तरह की लिमिट नहीं है. एक सिमिलर कैटिगरी Multi Cap Funds का है. इसमें फंड मैनेजर को लार्जकैप-मिडकैप और स्मॉलकैप में कम से कम 25-25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी है. बाकी का 25 फीसदी वह अपनी सुविधा अनुसार इक्विटी या किसी दूसरे असेट क्लास में निवेश कर सकता है.
Flexi Cap Funds चुनने से पहले क्या देखना चाहिए?
बजाज फिनसर्व असेट मैनेजेमंट लिमिटेड के CIO निमेश चंदन ने कहा कि Flexi Cap Funds किसी फंड मैनेजर को कंपनी के बाजार पूंजीकरण के आकार के बावजूद सभी सेक्टर के शेयरों में निवेश करने की सुविधा देते हैं. फंड मैनेजर मार्केट के आउटलुक के आधार पर पोर्टफोलियो में बदलाव करता है. निवेशकों को ऐसे फंड्स चुनने चाहिए जो अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के बारे में इन्वेस्टर्स को बेहतर तरीके से समझा सकें.
क्या Flexi Cap Funds में अभी निवेश किया जा सकता है?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक्सपर्ट ने कहा कि शेयर बाजार 20 महीने के लंबे करेक्शन के बाद रिकॉर्ड स्तर पर आया है. कंपनियों की कमाई बढ़ी है. उनका मानना है कि कंपनियों के वैल्युएशन अभी भी अट्रैक्टिव हैं. कई सेक्टर ऐसे हैं जिनकी वैल्युएशन फेयर और यह अभी भी महंगा नजर नहीं आ रहा है. अभी भी इन फंड्स में निवेश किया जा सकता है.
लॉन्ग टर्म के लिए करें Flexi Cap Funds में निवेश
ऑप्टिमा मनी के पंकज मठपाल ने कहा कि Flexi Cap Funds लॉन्ग टर्म के पोर्टफोलियो का हिस्सा होना चाहिए. नए निवेशक जिनको म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार के प्रदर्शन, परफॉर्मेंस साइकिल जैसे टर्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, वे इन फंड्स से पोर्टफोलियो की शुरुआत कर सकते हैं. इन फंड्स में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें. फंड मैनेजर आपको वोलाटिलिटी से भी बजाएगा और बाजार की तेजी का भी फायदा दिलाएगा. आपको दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है कि स्मॉलकैप या मिडकैप में कहां ज्यादा एक्सपोजर लेना चाहिए.
Flexi Cap Funds के फायदे
फ्लेक्सी कैप फंड्स बाजार के उतार-चढ़ाव में जोखिम कम करता है. फंड मैनेजर के लिए मार्केट कैप एक्सपोजर बदलना आसान होता है. यही वजह है कि रिस्क रिवॉर्ड हेल्दी है. निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो बैलेंस करना आसान हो जाता है. रीटेल निवेशक, जिन्हें बाजार की बहुत ज्यादा समझ नहीं है उनके लिए यह फायदेमंद स्कीम है. फंड मैनेजर बेहतर करने वाले स्टॉक में निवेश बढ़ा सकते हैं. कुल मिलाकर फ्लेक्सी कैप फंड्स कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न का फायदा दिलाता है. निवेशक छोटी रकम के साथ इन फंड्स में SIP कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:30 AM IST