Mutual Fund: Large, Mid और Small Cap का ट्रिपल फायदा, Flexi Cap Funds बनाएंगे पोर्टफोलियो को मजबूत
Mutual Fund Flexi Cap Funds: समझिए कैसे फंड मैनेजर फ्लेक्सी कैप फंड में मार्केट एक्सपोजर घटाते-बढ़ाते हैं और कैसे फ्लेक्सी कैप फंड से कर सकते हैं पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई.
Flexi Cap Funds में जानें निवेश का फायदा. (प्रतीकात्मक तस्वीर- freepik)
Flexi Cap Funds में जानें निवेश का फायदा. (प्रतीकात्मक तस्वीर- freepik)
Mutual Fund Flexi Cap Funds: आज जानेंगे फ्लेक्सी कैप फंड की खासियत. ये ऐसे फंड हैं जो सभी मार्केट कैप में निवेश करते हैं. समझेंगे कैसे फंड मैनेजर फ्लेक्सी कैप फंड में मार्केट एक्सपोजर घटाते-बढ़ाते हैं और कैसे फ्लेक्सी कैप फंड से कर सकते हैं पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई. ऑप्टिमा मनी के MD पंकज मठपाल और निप्पॉन AMC की फंड मैनेजर मीनाक्षी दावर से जानिए फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश करने के तरीके और इसके फायदे.
फ्लेक्सी कैप फंड कैसे करता है काम?
- सभी तरीकों के कैप में होता है निवेश
- लार्ज कैप,मिड कैप,स्मॉल कैप में निवेश
- ये एक ओपन एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है
- कैटेगरी फंड चुनने के लिए स्वतंत्र रहती है
- कैटेगरी का इक्विटी में कम से कम 65% निवेश
फ्लेक्सी कैप @LifeHigh
- मौजूदा समय में लार्जकैप के वैल्युएशन अच्छे हैं
- फंड मैनेजर के पास स्टॉक चुनने के ज्यादा विकल्प
- पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन का अच्छा जरिया
- नए निवेश फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश कर सकते हैं
इक्विटी का प्रदर्शन
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कैटेगरी 1YR 3YR 5YR
फ्लेक्सी कैप 20.44% 22.77% 13.03%
लार्ज कैप 19.98% 22.16% 12.83%
मिड कैप 24.41% 30.78% 15.86%
स्मॉल कैप 27.51% 39.75% 18.78%
फ्लेक्सी कैप फंड-कहां कितना निवेश?
Nippon Flexi cap Fund
कैटेगरी एक्सपोजर
लार्ज कैप 55.47%
मिडकैप 7.14%
स्मॉल कैप 11.48%
अन्य 23.97%
Nippon Flexi cap Fund
टॉप 5 स्टॉक होल्डिंग
HDFC Bank
ICICI Bank
Infosys
Rel. Indus.
Axis Bank
मल्टी कैप और फ्लेक्सी कैप- दोनों में फर्क?
- मल्टी कैप-लार्ज,मिड,स्मॉल कैप तीनों में 25% निवेश जरूरी
- फ्लेक्सी कैप में फिक्स्ड एलोकेशन का निवेश का नियम नहीं
- फ्लेक्सी कैप में तीनों कैप में निवेश की कोई सीमा नहीं
- फ्लेक्सी कैप में 65% निवेश इक्विटी में होना जरूरी
- फंड मैनेजर जरूरत अनुसार इक्विटी एलोकेशन कर सकते हैं
फोक्स्ड फंड कैसे अलग?
- एक तरह के इक्विटी फंड होते हैं
- लार्ज, मिड और स्मॉलकैप पर फंड का फोकस
- बेहतरीन क्वालिटी के स्टॉक पर भरोसा होता है
- अधिकतम 30 शेयरों में फंड का निवेश करते हैं
- निवेश के फोकस की जानकारी यह स्कीम देती है
- ज्यादा जोखिम वाले निवेशक पैसा लगा सकते हैं
- डायवर्सिफिकेशन के लिए स्कीम अच्छी है
फ्लेक्सी कैप-कैसे चुनें?
- दो एक जैसे पोर्टफोलियो वाले फंड की तुलना करें
- हर फ्लेक्सी कैप फंड का कम्पोजिशन एक समान नहीं
- अपने लक्ष्य,जोखिम क्षमता के अनुसार निवेश करें
- अपने पोर्टफोलियो में कैटेगरी एक्सपोजर की समीक्षा करें
फ्लेक्सी कैप के फायदे
- बाजार के उतार-चढ़ाव में जोखिम कम करता है
- फंड मैनेजर के लिए मार्केट कैप एक्सपोजर बेदलना आसान
- निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो बैलेंस करना आसान
- छोटे निवेशकों के लिए फायदेमंद स्कीम
- बेहतर करने वाले स्टॉक में निवेश बढ़ा सकते हैं
- कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न का फायदा
फ्लेक्सी कैप फंड- किन निवेशक के लिए?
- फ्लेक्सी कैप फंड सैटेलाइट पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाएं
- कोर पोर्टफोलियो में लार्ज,मिड और स्मॉल कैप रखें
- कोर पोर्टफोलियो लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए
- फ्लेक्सी कैप से निवेश डायवर्सिफाई करें
- छोटे रकम की SIP से भी कर सकते हैं शुरुआत
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:02 AM IST