Best Flexi Cap Funds for 3 Years: ब्रोकरेज ने इन फंड्स को चुना, ₹5000 की SIP से बने 2.5 लाख
Best Flexi Cap Funds for 3 Years: अगर आप SIP निवेशक हैं और अच्छे फ्लेक्सी कैप फंड की तलाश में हैं तो शेयरखान ने कुछ स्कीम्स का चयन किया है. इसमें टॉप परफॉर्मर ने 5000 रुपए के मंथली निवेश से 2.5 लाख रुपए का कॉर्पस तैयार कर दिया.
Best Flexi Cap Funds for 3 Years: फ्लेक्सी कैप फंड निवेशकों को खूब भा रहा है. इसमें कम से कम 65 फीसदी इक्विटी में निवेश किया जाता है. फंड मैनेजर के पास स्वतंत्रता होती है कि वह जरूरत के हिसाब से लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप का एलोकेशन बढ़ा और घटा सकता है. एम्फी की तरफ से जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक, अप्रैल में इस कैटिगरी में कुल 551 करोड़ रुपए का निवेश आया. मार्च में 1106 करोड़ का निवेश आया था. शेयरखान ने मई महीने में SIP निवेशकों के लिए Top-7 Flexi Cap Funds का चयन किया है.
SIP के लिए Top-7 Flexi Cap Funds
1>>HDFC Flexi Cap Fund
2>>Franklin India Flexi Cap Fund
3>>Edelweiss Flexi Cap Fund
4>>SBI Flexicap Fund
5>>Aditya Birla Sun Life Flexi Cap Fund
6>>DSP Flexi Cap Fund
7>>Canara Robeco Flexi Cap Fund
कौन है टॉप परफॉर्मर फंड?
ब्रोकरेज की पसंद वाले फंड्स में अगर 3 साल की अवधि में टॉप परफॉर्मर की बात करें तो HDFC Flexi Cap Fund ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. दूसरे नंबर पर Franklin India Flexi Cap Fund आता है. Canara Robeco Flexi Cap Fund ने सबसे कम रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं कि 5000 रुपए की SIP से टॉप परफॉर्मर स्कीम ने तीन साल में कितना बड़ा फंड तैयार किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(Note-फंड्स का प्रदर्शन 19 मई तक आधारित है. सोर्स- AMFI)
SIP निवेशकों को कितना रिटर्न मिला
HDFC Flexi Cap Fund तीन साल की अवधि में SIP करने वाले निवेशकों को सालाना आधार पर औसतन 22.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल का नेट रिटर्न 39 फीसदी होता है. एकमुश्त यानी लम्पसम निवेशकों के इस फंड ने तीन साल में औसतन 36.39 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है. नेट रिटर्न 154 फीसदी के करीब है. इसका NAV 1177 रुपए का है.
5000 की SIP से बना 2.5 लाख
अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 5000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसके पास कुल 2.5 लाख रुपए होते. निवेश की कुल राशि 1.8 लाख रुपए होती. वहीं, तीन साल पहले 1 लाख रुपए के एकमुश्त निवेश पर आज उसकी वैल्यु 2.53 लाख रुपए होती. इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपए की SIP की जा सकती है. मिनिमम 100 रुपए का एकमुश्त निवेश भी किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:38 PM IST