Mutual Funds: 5 साल के लिए कैसे बनाएं मुनाफे का पोर्टफोलियो? ब्रोकरेज ने एग्रेसिव निवेशकों के लिए बताई निवेश स्ट्रैटजी
Mutual Funds Aggressive Portfolio: ब्रोकेरज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो के लिए इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इसमें ब्रोकरेज ने रिस्क उठाने की क्षमता के आधार पर निवेशकों की कैटेगरी के आधार पर म्यूचुअल फंड मॉडल पोर्टफोलियो बनाए हैं.
Mutual Fund Portfolio (Representational)
Mutual Fund Portfolio (Representational)
Mutual Funds Aggressive Portfolio: म्यूचुअल फंड्स में निवेश को लेकर अगर आप उत्साहित हैं, तो यह समझना जरूरी है कि आपको अपनी रिस्क की पहचान कर किस तरह पोर्टफोलियो (Mutual Fund Portfolio) बनाना चाहिए. इसमें किस कैटेगरी के फंड्स में कितना निवेश करना है, यह भी काफी अहम है. ब्रोकेरज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो के लिए इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इसमें ब्रोकरेज ने रिस्क उठाने की क्षमता के आधार पर निवेशकों की कैटेगरी के आधार पर म्यूचुअल फंड मॉडल पोर्टफोलियो बनाए हैं. जिसमें फंड्स के साथ-साथ किस कैटेगरी में कहां कितना एक्सपोजर लेना है, इसकी डीटेल दी है. इस रिपोर्ट के हवाले से शेयरखान के एग्रेसिव निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड्स के मॉडल पोर्टफोलियो को समझते हैं.
एग्रेसिव पोर्टफोलियो के फंड्स
ब्रोकरेज की रिपेार्ट के मुताबिक, एग्रेसिव पोर्टफोलियो (Aggressive Portfolio) में लार्ज कैप (Large Cap), मिड कैप (Mid Cao), स्माल कैप (Small Cap) और फ्लेक्सी कैप (Flexi Cap) फंड्स को शामिल किया है. इसमें लार्ज कैप में कुल अमाउंट का 50 फीसदी, मिड और स्माल कैप में 20 फीसदी और फ्लेक्सी कैप में 30 फीसदी निवेश करना है. इस मॉडल पोर्टफोलियो में निवेश का मिनिमम होरिजॉन 5 साल है. साथ ही इसमें हर 6 महीने पर पोर्टफोलियो की समीक्षा करनी है.
एग्रेसिव निवेशकों से मतलब है कि वे बाजार का हाई रिस्क उठाने के लिए तैयार हैं और अगर रिटर्न योजना के मुताबिक नहीं आता है, तो भी वे उसके लिए आर्थिक रूप से तैयार है. ऐसे निवेशकों का मकसद लंबी अवधि में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न हासिल करना है और इस दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे.
Mutual Fund Model Portfolio
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
फरवरी 2023 में किस कैटेगरी में कितना निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 15,685 करोड़ का निवेश आया. जोकि मई 2022 के बाद सबसे ज्यादा है. लगातार 24वें महीने इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर इनफ्लो रहा है. इस दौरान लार्ज कैप में 353.87 करोड़, मिड कैप में 1,816.66 करोड़, स्माल कैप में 2,246.30 और फ्लेक्सी कैप में 1,802 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला ने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:49 PM IST