निवेशकों को पसंद आया Gold ETFs, अप्रैल में 124 करोड़ रुपये का निवेश
Gold ETFs Investment: Amfi के आंकड़ों के अनुसार, 14-गोल्ड लिंक्ड ETFs में पिछले महीने 124.54 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया है, जिससे अप्रैल के आखिर में इनका एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) बढ़कर 22,950 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च के अंत में 22,737 करोड़ रुपये था.
(Representational)
(Representational)
Gold ETFs Investment: वित्तीय अनिश्चितता के दौर में सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) निवेशकों की पसंद बनकर उभरा है. अप्रैल में इन निवेश योजनाओं में 124 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि इससे पिछले महीने नेट आउटफ्लो हुई थी. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्ड ईटीएफ से मार्च में 266 करोड़ रुपये की नेट आउटफ्लो हुई थी.
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक (मैनेजर रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में हमने सोने की कीमतों में तेजी देखी है. सोने की कीमतें बढ़ने के बीच कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की. दूसरी ओर कुछ निवेशकों ने यह सोचकर जोखिम लेने का विकल्प चुना कि केंद्रीय बैंक दरों में आगे बढ़ोतरी नहीं करेगा.’’ उन्होंने आगे कहा कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं में जोखिम बने हुए हैं और इसलिए समीक्षाधीन महीने में निवेशक गोल्ड ईटीएफ की ओर आकर्षित हुए.
गोल्ड ईटीएफ में फोलियो 47.13 लाख
एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, 14-गोल्ड लिंक्ड ETFs में पिछले महीने 124.54 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया है, जिससे अप्रैल के आखिर में इनका एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) बढ़कर 22,950 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च के अंत में 22,737 करोड़ रुपये था. पिछले कुछ सालों में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ गोल्ड में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है. इसके फोलियो नंबरों में लगातार उछाल उसी का नतीजा है. समीक्षाधीन महीने में गोल्ड ईटीएफ में फोलियो नंबर 12,600 बढ़कर 47.13 लाख हो गया, जो मार्च में 46.99 लाख था. इससे पता चलता है कि निवेशकों का झुकाव गोल्ड फंडों की तरफ ज्यादा हो गया है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:22 PM IST