इन Small Cap Funds में सबसे ज्यादा पैसा डाल रहे हैं निवेशक, ₹10000 की SIP ने 5 साल में 16 लाख तक बनाया
Small Cap Funds पर निवेशक टूट पड़े हैं. पिछले तीन महीने में इस कैटिगरी में कुल 11000 करोड़ रुपए का निवेश आया है. इनमें से चार फंड ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा पैसा डाला जा रहा है. जानिए इन फंड्स की पूरी डीटेल.
स्मॉलकैप फंड्स के प्रति निवेशकों में जबरदस्त क्रेज है. पिछले तीन महीने में इस कैटिगरी में करीब 11000 करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश किया गया है. इन्फ्लो में आए इस उछाल का सबसे बड़ा कारण इन फंड्स का हाई रिटर्न है. 3 साल की अवधि में स्मॉलकैप फंड्स (Small Cap Funds) की रेग्युलर स्कीम्स ने 52 फीसदी और पांच साल की अवधि में 27 फीसदी तक का औसत रिटर्न दिया है. यह रिटर्न एकमुश्त निवेशकों के लिए है. SIP निवेशकों का रिटर्न तो और भी ज्यादा है. आइए जानते हैं कि बीते 3 महीने में स्मॉलकैप फंड्स कैटिगरी की किन स्कीम्स पर निवेशकों ने सबसे ज्यादा भरोसा जताया और इनका प्रदर्शन किस तरह से रहा है.
इन Small Cap Funds में आया सबसे ज्यादा निवेश
वैल्यु रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, निप्पॉन इंडिया, क्वांट स्मॉलकैप, एचडीएफसी स्मॉलकैप और टाटा स्मॉलकैप फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश आया है. बीते तीन महीने में इस कैटिगरी में जितना निवेश आया, उसका आधा पैसा तो केवल इन फंड्स में लगाया गया है.
1>>Nippon India Small Cap Fund--2400cr
2>>Quant Small Cap Fund--1360cr
3>>HDFC Small Cap Fund--1300cr
4>>Tata Small Cap Fund--1100cr
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आइए इन फंड्स के प्रदर्शन पर गौर करते हैं.
Nippon India Small Cap Fund
इस फंड का NAV 114.46 रुपए का है. फंड साइज 31945 करोड़ रुपए का है. एक्सपेंस रेशियो 1.58 फीसदी है. एकमुश्त निवेशकों को तीन साल में 46.85 फीसदी और पांच साल में 22.23 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. SIP निवेशकों को तीन साल में सालाना आधार पर 35.22 फीसदी और पांच साल में 32.56 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड 13.31 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती.
(Note- फंड्स का प्रदर्शन 27 जुलाई आधारित है. सोर्स-AMFI)
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्मॉलकैप फंड का NAV 182.48 रुपए का है. फंड का साइज 5565 करोड़ रुपए का है. एक्सपेंस रेशियो 0.62 फीसदी है. एकमुश्त निवेशकों को इस फंड ने तीन साल औसतन 55.66 फीसदी और पांच साल में 28.48 फीसदी का रिटर्न दिया है. SIP निवेशकों को तीन साल में औसतन करीब 38 फीसदी और पांच साल में 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. पांच साल पहले अगर 10 हजार रुपए की एसआईपी शुरू की गई होती तो आज यह फंड 16 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती.
HDFC Small Cap Fund
इस फंड का NAV 99.35 रुपए का है. फंड साइज 18999 करोड़ रुपए का है. एकमुश्त निवेशकों को पांच साल में औसतन 17.29 फीसदी और SIP निवेशकों को औसतन 28.17 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले 10000 रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो उसका फंड आज 12 लाख रुपए का होता.
Tata Small Cap Fund
इस फंड का NAV 28 रुपए का है. फंड साइज 5233 करोड़ रुपए का है. यह फंड नवंबर 2018 में शुरू किया गया था. उस समय से अब तक इसने एकमुश्त निवेशकों को 24.39 फीसदी का रिटर्न दिया है. SIP निवेशकों को एक साल में औसतन 38.15 फीसदी, 2 साल में 25.43 फीसदी और तीन साल में 31.26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:27 AM IST