Top-5 Small Cap Funds, केवल ₹5000 की SIP ने 15 सालों में बना दिया 52 लाख
Small Cap Funds के प्रति निवेशकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. बीते 3 महीने में इक्विटी कैटिगरी में 60 फीसदी निवेश केवल स्मॉलकैप फंड्स में आया. जानिए किस म्यूचअल फंड ने 5000 रुपए की SIP से 15 सालों में 52 लाख का कॉर्पस तैयार कर दिया.
Small Cap Funds निवेशकों को खूब लुभा रहा. इस फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो अप्रैल से जून के बीच इक्विटी कैटिगरी में कुल 18358 करोड़ रुपए का निवेश आया. इक्विटी कैटिगरी (Equity Mutual Funds) में सबसे ज्यादा निवेश स्मॉलकैप फंड्स में आया है. तीन महीनों में कुल 10936 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. यानी 60 फीसदी इक्विटी निवेश केवल स्मॉलकैप म्यूचु्अल फंड्स में आए. इसके बाद सबसे ज्यादा मिडकैप फंड्स (Midcap Funds) में 4735 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया.
Small Cap Index में तूफानी तेजी
Small Cap Funds में आई इस तेजी का बड़ा कारण स्मॉलकैप स्टॉक्स में आई शानदार तेजी है. NIFTY Smallcap 100 में बीते एक महीने में 6.37%, तीन महीने में 19.25%, छह महीने में 24.24 फीसदी और इस साल अब तक 20.21 फीसदी का उछाल आया है. यही वजह है कि इस कैटिगरी में भर-भर निवेश आ रहा है.
SIP से बनेगा वेल्थ
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह होती है कि निवेशकों को हमेशा SIP करनी चाहिए. लॉन्ग टर्म में यह आपके लिए बड़ा वेल्थ क्रिएट करने क्षमता रखता है. आपका रिटर्न कई गुना बढ़ जाता है. वैल्यु रिसर्च ने 5 ऐसे फंड के बारे में बताया है जिसने केवल 5000 रुपए की SIP से 15 सालों में 52 लाख रुपए तक का कॉर्पस बना दिया है. हालांकि, यह किसी फंड में निवेश की सलाह नहीं है.
DSP Small Cap Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
15 साल पहले अगर DSP Small Cap Fund में 5000 रुपए की SIP शुरू की गई होती तो आज इस फंड की वैल्यु 52.2 लाख रुपए होती. इसने 21.1 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. इस फंड का NAV 158 रुपए के करीब है. निवेश की कुल राशि 9 लाख रुपए बनती है.
(नोट- फंड का कैलकुलेशन 14 जुलाई 2023 के NAV पर आधारित है.)
Franklin India Smaller Companies Fund
फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉसर कंपनीज फंड ने 5000 रुपए की SIP को 15 सालों में 45.5 लाख रुपए बना दिया. औसत रिटर्न 19.5 फीसदी का है. निवेश की कुल राशि 9 लाख रुपए बनती है. NAV 3 अगस्त को 118 रुपए का था.
Kotak Small Cap Fund
कोटक स्मॉलकैप फंड ने 15 साल पहले शुरू की गई 5000 रुपए की SIP से 44.6 लाख रुपए का फंड तैयार किया. सालाना औसत रिटर्न 19.3 फीसदी बनता है. निवेश की कुल राशि 9 लाख रुपए होती है. 3 अगस्त के आधार पर इस फंड का NAV 191 रुपए का बनता है.
HDFC Small Cap Fund
एचडीएफसी स्मॉलकैप फंड ने 5000 रुपए की SIP से 15 सालों में 42 लाख रुपए का फंड तैयार किया. सालाना औसत रिटर्न 18.6 फीसदी का होता है. निवेश की कुल राशि 9 लाख रुपए होती है. 3 अगस्त के आधार पर NAV करीब 100 रुपए का होता है.
ICICI Prudential Small Cap Fund
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड ने 5000 रुपए की SIP से 15 सालों में 36.6 लाख रुपए का फंड तैयार किया. औसत सालाना रिटर्न 17.1 फीसदी का होता है. निवेश की कुल राशि 9 लाख रुपए होती है. 3 अगस्त के आधार पर इसका NAV 64 रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:46 AM IST