Small Cap Funds का बज रहा डंका, 5 साल के लिए ये है बेस्ट फंड; 10K के निवेश ने बनाया 15 लाख
Best Small Cap Fund for 5 Years: स्मॉलकैप फंड्स में ताबड़तोड़ निवेश आ रहा है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. जानिए 5 सालों की SIP के लिए कौन बेस्ट फंड है.
Best Small Cap Fund for 5 Years: म्यूचुअल फंड एसोसिएशन की तरफ से जो ताजा डेटा जारी किया गया है उसमें एकबार फिर से स्मॉलकैप फंड्स (Small Cap Funds) का डंका बज रहा है. मई महीने में इक्विटी फंड्स कैटिगरी में निवेश आधा रह गया. AMFI डेटा के मुताबिक, इस कैटिगरी कुल 3240 करोड़ रुपए का निवेश आया जो अप्रैल में 6480 करोड़ रुपए का था. स्मॉलकैप फंड्स में कुल 3282 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया, जबकि SIP निवेश ऑल टाइम हाई- 14749 करोड़ रुपए का रहा.
Small Cap Funds ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
बीते पांच सालों में स्मॉलकैप फंड्स (Small Cap Funds) कैटिगरी के प्रदर्शन की बात करें तो औसतन 15.39 फीसदी का रिटर्न दिया है. मिडकैप का रिटर्न 13.55 फीसदी और लार्जकैप का औसत रिटर्न 11.64 फीसदी रहा है. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम मनी गुरु में बात करते हुए फाइनेंशियल एक्सपर्ट पंकज मठपाल और विश्वजीत परासर ने कहा कि SIP का बढ़ता दायरा यह बता रहा है कि रीटेल निवेशक जागरूक हो गए हैं.
Small Cap Funds में ताबड़तोड़ निवेश
इक्विटी फंड्स कैटिगरी निवेश में गिरावट, लेकिन स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में बंपर निवेश को लेकर एक्सपर्ट ने कहा कि दरअसल स्मॉलकैप और मिडकैप का दायरा काफी बड़ा है. जब इकोनॉमी ग्रोथ करती है तो इसका फायदा स्मॉलकैप कंपनियों को भी मिलता है. वर्तमान में यह अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर है. यही वजह है कि निवेशक आकर्षित हो रहे हैं.
Quant Small Cap Fund
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
AMFI की वेबसाइट के मुताबिक, 5 साल की अवधि में Quant Small Cap Fund ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. SIP निवेशकों को इस स्कीम ने पांच सालों में सालाना आधार पर औसतन 37.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. एकमुश्त निवेशकों को सालाना आधार पर औसतन 26.67 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसका NAV 167 रुपए का है, जबकि फंड का आकार 4091 करोड़ रुपए का है.
15 लाख का फंड तैयार हुआ
SIP Calculator के मुताबिक, Quant Small Cap Fund में अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले हर महीने 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड करीब 15 लाख रुपए का होता. इन पांच सालों में निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती है. नेट रिटर्न 150 फीसदी का मिलता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:51 PM IST