SIP का ये फंडा तो हिट है! सिर्फ 100 रुपए की बचत बना देगी आपको मालामाल, मिलेंगे पूरे ₹4 करोड़ 50 लाख रुपए, जानें कैसे
How to become Crorepati: करोड़पति बनने (Crorepati kaise bane) के लिए लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी सबसे सटीक काम करती है. अपनी इनकम में से कुछ जरूरी खर्चों का अनुमान लगाएं और उसके बाद सिर्फ 100 रुपए रोजाना बचाने की आदत डालें. ये बचत आपको निवेश में लगानी है.
How to become Crorepati: पैसा बनाने की ख्वाहिश किसे नहीं होती. लेकिन, सफल वो होता है, जो अपने पैसे को सही जगह निवेश करता है. कई बड़े निवेशक मानते हैं कि Crorepati बनने के लिए पैसे को ऐसे निवेश करना होता जहां से वो पैसा बनाकर दे. निवेश की बारीकियां समझनी चाहिए और बचत को बड़ा बनाने की जरूरत होती है. जो अपनी बचत को निवेश करता है तो पैसा बनाकर ही निकलता है. बस कुछ साल में करोड़पति बनने का सफर पूरा हो सकता है. आइये समझते हैं कैसे सिर्फ 100 रुपए की बचत से भी मालामाल बना जा सकता है. और किस स्ट्रैटेजी से आप न सिर्फ 1 करोड़ बल्कि पूरे 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का कॉरपस खड़ा कर सकते हैं.
Long term इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
करोड़पति बनने (Crorepati kaise bane) के लिए लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी सबसे सटीक काम करती है. अपनी इनकम में से कुछ जरूरी खर्चों का अनुमान लगाएं और उसके बाद सिर्फ 100 रुपए रोजाना बचाने की आदत डालें. ये बचत आपको निवेश में लगानी है. सवाल उठता है कि निवेश कहां करें. रिसर्च करें और देखें कि निवेश के लिए अच्छे इंस्ट्रूमेंट्स कौन से हैं. ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स जो आपके निवेश को लगातार बढ़ाते जाएं. इनमें से एक है म्यूचुअल फंड. इसमें भी सही ऑप्शन की तलाश करना जरूरी है.
इक्विटी म्यूचुअल फंड के SIP में निवेश
इन्वेस्टमेंट एडवाइजर या फिर फाइनेंशियल प्लानर के मुताबिक, अगर करोड़पति बनना है या फिर खुद के पैसे को करोड़ों में देखना चाहते हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. अगर कोई निवेशक 30 की उम्र में अपना पहला निवेश 3000 रुपए से करता है और 30 साल तक नियमित निवेश में बना रहता है तो करोड़ बनाने का सपना जरूर पूरा होगा. इसके लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद है.
अब समझते हैं जल्दी Crorepati कैसे बनेंगे?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में 30 साल के लिए निवेश करना है, इसमें अनुमानित 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो करोड़पति बनने की राह आसान हो जाती है. इसमें काम करती है कम्पाउंडिंग. 30 साल में फिक्स्ड 15 फीसदी के साथ कम्पाउंड इंट्रस्ट का भी फायदा मिलेगा. लेकिन, यहां एक ट्रिक का ध्यान रखना है. स्टेप अप एसआईपी. मतलब हर साल 10 फीसदी का स्टेप-अप रेट रखना होगा. इससे न सिर्फ उनकी बचत राशि बढ़कर करोड़ों में पहुंच जाएगी.
Crorepati बनने की ट्रिक समझिए?
SIP में हर रोज बचाए 100 रुपए से मंथली निवेश कीजिए. 30 साल के लिए लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी के तहत निवेश का लक्ष्य तय करें. अब हर साल 10% स्टेप-अप रेट जोड़ते रहना है. 3000 रुपए से शुरुआत करते हैं तो अगले साल 300 रुपए बढ़ाने होंगे. 30 साल बाद आपके पास 4,50,66,809 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट होगा. म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के हिसाब से 30 साल में आपका कुल निवेश 59,17,512 रुपए होगा. लेकिन, यहां वेल्थ गेन 3,91,49,297 पहुंच जाएगा. यहां रिटर्न अपना खेल खेलेगा. इस तरह आप स्टेप-अप रेट (Step-up rate) की ट्रिक का इस्तेमाल करके आपके पास 4 करोड़ 50 लाख रुपए करोड़पति बन सकते हैं.
05:04 PM IST