SIP के लिए Top-5 Midcap Funds, ₹5000 ने 5 साल में बनाया करीब 5.75 लाख
साल 2023 में स्मॉल और मिडकैप म्यूचुअल फंड्स में अब तक 209 बिलियन डॉलर का निवेश आया है. आने वाले समय में इसके आउट परफॉर्म की उम्मीद है. जानिए 5 साल में किस Midcap Fund ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.
Best Midcap Funds for 5 Years: शेयर बाजार की ऐतिहासिक तेजी में मिडकैप इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में मिडकैप और धमाल मचाएगा. जेफरीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप आने वाले समय में आउट परफॉर्म करेंगे. कैपेक्स में उछाल का फायदा इन कंपनियों को ज्यादा हो रहा है. जाहिर का इसका असर मिडकैप म्यूचुअल फंड्स पर भी देखा जा रहा है.
मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स में जबरदस्त इन्फ्लो
साल 2023 में स्मॉल और मिडकैप म्यूचुअल फंड्स में अब तक 209 बिलियन डॉलर का निवेश आया है. लार्ज और मल्टीकैप के मुकाबले यह 1.7 गुना ज्यादा है. खासकर स्मॉलकैप में पिछले साल के मुकाबले निवेश 53 फीसदी बढ़ा है. मिडकैप फंड निवेश में 1 साल में 8 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन लार्जकैप फंड निवेश में सर्वाधिक 95 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
कम से कम 5 साल के लिए करें निवेश
मनी गुरु के खास कार्यक्रम में वाइज इन्वेस्ट के CEO हेमंत रुस्तगी और मनीफ्रंट के CEO मोहित गांग ने कहा कि मिडकैप फंड्स आउट परफॉर्म कर रहे हैं और आगे भी करने की संभावना है. हालांकि, निवेशकों को कम से कम 5 साल के लिए निवेश करना चाहिए. बाजार के उतार-चढ़ाव से निवेशकों को प्रभावित नहीं होना है. अगर निवेश 10-15 सालों के लिए करेंगे तो और अच्छा होगा.
5 सालों के लिए 21 फीसदी तक औसत रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
AMFI की वेबसाइट पर 5 सालों की अवधि में टॉप-5 मिडकैप फंड्स की बात करें तो इन्होंने एकमुश्त निवेशकों को 18-21 फीसदी तक औसत रिटर्न दिया है. यह डेटा 30 जून तक के प्रदर्शन पर आधारित है. सबसे ज्यादा रिटर्न Quant Mid Cap Fund ने दिया है. कैटिगरी का पांच सालों का औसत रिटर्न 16 फीसदी की करीब है जबकि निफ्टी का औसत रिटर्न 17 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है.
(नोट- 30 जून तक के प्रदर्शन पर आधारित. सोर्स -AMFI)
Top 5 Midcap Funds for 5 years
1>>Quant Mid Cap Fund
2>>PGIM India Midcap Opportunities Fund
3>>SBI Magnum Midcap Fund
4>>Nippon India Growth Fund
5>>Motilal Oswal Midcap Fund
5000 रुपए से बना 5.75 लाख
Quant Mid Cap Fund के प्रदर्शन की बात करें तो SIP निवेशकों को इसने सालाना आधार पर 26.51 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इसका NAV 143 रुपए का है और फंड साइज 1973 करोड़ रुपए का है. अगर किसी निवेशक ने 5000 रुपए की SIP पांच साल पहले शुरू की होती तो उसका फंड साइज 5.75 लाख रुपए का होता. कुल निवेश 3 लाख रुपए होता और 2.75 लाख रुपए का नेट रिटर्न मिलता.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:00 PM IST