बार-बार रिजेक्ट हो रही है लोन रिक्वेस्ट? एक्सपर्ट ने बताई असल वजह, दिया सॉल्यूशन
How to avoid Loan Application rejection: दरअसल, क्रेडिट स्कोर के अलावा भी कई ऐसी वजहें हैं, जिनकी वजह से आपका लोन रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकता है. आइए एक्सपर्ट से डीटेल में समझते हैं.
Representational Image
Representational Image
How to avoid Loan Application rejection: आपके पास रेगुलर इनकम का सोर्स है और लोन रिपेमेंट भी कर सकते हैं. क्रेडिट स्कोर भी ठीक है. बावजूद इसके आपका लोन आवेदन (Loan Request) बार-बार रिजेक्ट हो जा रहा है. आखिर ऐसा क्यों? दरअसल, क्रेडिट स्कोर के अलावा भी कई ऐसी वजहें हैं, जिनकी वजह से आपका लोन रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकता है. आइए एक्सपर्ट से डीटेल में समझते हैं.
कई बार आप लोन के लिए आवेदन करते हैं लेकिन आपकी यह रिक्वेस्ट बैंक के द्वारा बार-बार रिजेक्ट कर दी जाती है. इसके कई कारण हैं. BASIC होम लोन के को-फाउंडर एंड CEO अतुल मोंगा कहते है, बार -बार लोन आवेदन रिजेक्ट होने का सबसे पहला कारण है, क्रेडिट स्कोर या हिस्ट्री ठीक न होना. ऐसा तब होता है जब आपने समय पर भुगतान न किया हो या आपका डेट-टू-इनकम रेश्यो ज्यादा हो. इसके अलावा अगर आपकी आय अपर्याप्त है या आपके वर्क हिस्ट्री स्टेबल नहीं है तो बैंक आपकी भुगतान की क्षमता पर
संदेह करता है.
रिपेमेंट क्षमता से ज्यादा का आवेदन
अतुल मोंगा कहते हैं, लोन रिक्वेस्ट रिजेकट होने की एक और वजह जरूरी डॉक्यूमेंट्स में कमी या फॉर्म ठीक से न भरना है. इससे भी आपका लोन पास नहीं होता. कभी कभी आप अपनी रिपेमेंट क्षमता से ज्यादा अमाउंट के लिए आवेदन करते हैं, ऐसे मामले में भी लोन रिजेक्ट हो जाता है. आखिर में किसी मौजूदा लोन या क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन का बोझ भी लोन के आवेदन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है.
क्या करें कि पास हो जाए लोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट का कहना है कि आपके लोन का आवेदन बार-बार रिजेक्ट न किया जाए, इसके लिए अपने क्रेडिट प्रोफाइल को बेहतर बनाएं. यह सुनिश्चित करें कि आपकी इनकम स्टेबल हो. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की समीक्षा करने के बाद ही आवेदन दें. पहले से अप्रूवल लेना या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेने से भी लोन का आवेदन सफल होने की संभावना बढ़ जाती है.
01:18 PM IST