क्यों करवाना चाहते हैं Loan Refinancing? इन 6 वजहों में से कोई है आपके पास तो समझ लीजिए फैसला सही है…
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Nov 07, 2024 07:00 AM IST
EMI का बोझ कम करने और ब्याज के तौर पर लाखों रुपए बचाने के लिहाज से लोग Loan Refinancing का फैसला लेते हैं. लोन रीफाइनेंसिंग में कम ब्याज दर जैसी शर्तों वाला नया लोन लिया जाता है और पुराने लोन को क्लोज करा दिया जाता है. इसके बाद नए लोन का पुनर्भुगतान शुरू कर दिया जाता है. लोन रीफाइनेंसिंग वैसे तो फायदे की डील मालूम पड़ती है. लेकिन ये फैसला किसी की बातों में आकर न लें वरना आपका डिसीजन गलत भी साबित हो सकता है. अगर आप भी लोन रीफाइनेंसिंग करवाना चाहते हैं तो पहले खुद से उसकी वजह पूछें. यहां हम आपको वो 6 वजह बता रहे हैं लो लोन रीफाइनेंसिंग को फायदे का सौदा बना सकती हैं. अगर आपके पास इनमें से कोई वजह है तो समझ लीजिए आपका फैसला सही है.
1/6
आपका बैंक ज्यादा ब्याज वसूल रहा हो
2/6
फिक्स्ड रेट लोन से फ्लोटिंग रेट लोन में शिफ्ट होना हो
TRENDING NOW
3/6
आप लोन का टेन्योर कम करना चाहते हों
4/6
आप लोन का टेन्योर बढ़ाना चाहते हों
5/6
लेंडर अच्छी सेवाएं न दे रहा हो
6/6