SBI की धांसू स्कीम: ₹20 लाख जमा पर 2 साल में ब्याज से सिर्फ ₹3.38 लाख की कमाई, माननी पड़ेगी ये शर्त
SBI FDs Interest Rate 2023: SBI रिटेल टर्म डिपॉजिट में एक नई स्कीम सर्वोत्तम (SARVOTTAM) ऑफर कर रहा है, जो कि 1 साल और 2 साल की अवधि के लिए है. सर्वोत्तम स्कीम नॉन-कालेबल टर्म डिपॉजिट है.
(Representational Image)
(Representational Image)
SBI FDs Interest Rate 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की रिटेल टर्म डिपॉजिट (FDs) स्कीम्स में कस्टमर्स 7 दिन से लेकर 10 साल तक अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. SBI इसमें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर रेगुलर कस्टमर को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.6 फीसदी तक सालाना ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा, SBI रिटेल टर्म डिपॉजिट में एक नई स्कीम सर्वोत्तम (SARVOTTAM) ऑफर कर रहा है, जो कि 1 साल और 2 साल की अवधि के लिए है. सर्वोत्तम स्कीम नॉन-कालेबल टर्म डिपॉजिट है. यानी, इस स्कीम में प्री-मैच्योर विड्रॉल नहीं किया जा सकता है. वहीं, सर्वोत्तम स्कीम में 40 बेसिस प्वाइंट तक ज्यादा ब्याज पाने के लिए डिपॉजिट 15 लाख रुपये ज्यादा और 2 करोड़ से कम होना चाहिए.
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, Sarvottam (Non-Callable) Domestic Retail Term Deposits मेंकस्टमर 1 साल और 2 साल के टेन्योर के लिए डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें 1 साल के जमा पर रेगुलर कस्टमर को सालाना 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, 2 साल की अवधि के लिए रेगुलर कस्टमर को सालाना ब्याज 7.4 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.90 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. बैंक की इस स्कीम की ब्याज दरें 17 फरवरी 2023 से लागू हैं.
₹20 लाख जमा पर कितना ब्याज
SBI FD Calculator के मुताबिक, सर्वोत्तम स्कीम में 2 साल के लिए 20 लाख डिपॉजिट कराने पर मैच्योरिटी पर 23,15,892 रुपये मिलेंगे. इस तरह 2 साल में सिर्फ ब्याज से 3,15,892 रुपये की कमाई होगी. वहीं, सीनियर सिटीजंस को 23,38,728 रुपये मिलेंगे. इसमें सिर्फ ब्याज से 3,38,728 रुपये की इनकम होगी.
SBI ने फरवरी में बढ़ाई थी जमा दरें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
SBI ने अलग-अलग मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दरों में पिछले महीने इजाफा किया. SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक की नई जमा दरें (SBI FD Interest Rate 2023) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं. बैंकों की तरफ से कर्ज महंगा करने के साथ-साथ जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. इससे पहले, एसबीआई ने 13 दिसंबर 2022 को FD पर ब्याज दरें बढ़ाई थीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:04 PM IST