1 जनवरी से SBI की इस स्कीम में बनाएं अच्छा पैसा, जानें ₹1 लाख जमा पर 1 साल में कितनी होगी कमाई
New Year SBI TD Schemes: नए साल में बिना मार्केट के जोखिम लिए सुरक्षित और फिक्स्ड इनकम चाहते हैं, तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की स्कीम्स एक अच्छा ऑप्शन है.
(Representational Image)
(Representational Image)
New Year SBI TD Schemes: नए साल में बिना मार्केट के जोखिम लिए सुरक्षित और फिक्स्ड इनकम चाहते हैं, तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की स्कीम्स एक अच्छा ऑप्शन है. छोटी बचत के साथ नए साल (New Year 2023) में निवेश के लिए बैंक की FD स्कीम जबरदस्त है. हाल ही में बैंकों की ओर से जमा पर ब्याज दरों में इजाफा किया गया. महंगाई और महंगे होते कर्ज के बीच डिपॉजिट को आकर्षक बनाने के लिए SBI ने जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. अगर आप नए साल में 1 लाख रुपये की डिपॉजिट करते हैं, तो अगले 1 साल में आपको एक फिक्स्ड इनकम होगी. अभी 1 साल की डिपॉजिट पर SBI रेगुलर कस्टमर को 6.75 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.
SBI: ₹1 लाख जमा पर 1 साल में कितनी इनकम
FD Calculator के मुताबिक, SBI की बैंक एफडी में अगर आप 1 लाख रुपये की FD 1 साल के लिए करते हैं, रेगुलर कस्टमर को 6.75 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से मैच्योरिटी पर करीब 1,06,923 लाख रुपये मिलेगा. यानी, 6,923 लाख रुपये ब्याज से फिक्स्ड इनकम होगी. वहीं, अगर सीनियर सिटीजन 1 लाख रुपये के लिए 1 साल की एफडी कराते हैं, तो उन्हें मैच्योरिटी पर 1,07,450 लाख रुपये से ज्यादा मिलेंगे. यानी, 1 साल में 7,450 रुपये की निश्चित आमदनी बतौर ब्याज होगी. SBI की संसोधित ये ब्याज दरें 13 जून 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. वहीं, अगर एसबीआई स्टाफ इसी टेन्योर के लिए डिपॉजिट कराते हैं तो उन्हें 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
ब्याज की इनकम पर टैक्स
बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है. अगर आप 5 साल की एफडी करते हैं, तो सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. टैक्स सेविंग्स और फिक्स्ड इनकम के चलते सैलरीड क्लास और सीनियर सिटीजन में बैंक एफडी काफी पॉपुलर स्कीम है. अगर आपकी इनकम टैक्स दायरे में नहीं आती है, तो फॉर्म 15G और 15H फाइल करके FD पर टैक्स देनदारी से बच सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:01 PM IST