NPS में एश्योर्ड रिटर्न की तैयारी, आ सकती है मिनिमम पेंशन स्कीम, मिल सकता है इतना रिटर्न
NPS: नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) में एश्योर्ड पेंशन की तैयारी, 50 साल से कम के लोग ही स्कीम में हिस्सा ले सकेंगे. मिनिमम कंट्रीब्यूशन की रमक 5000 रुपये सालाना संभव है.
50 साल से कम के लोग ही स्कीम में हिस्सा ले सकेंगे. (File Photo)
50 साल से कम के लोग ही स्कीम में हिस्सा ले सकेंगे. (File Photo)
NPS: पुरानी पेंशन बहाली, कई राज्यों में चुनावी मुद्दा बनकर उभरी है. जिन राज्यों विपक्षी पार्टियों की जीत हुई वहां एनपीएस (NPS) में जमा कर्मचारियों के पैसे लौटाने की भी मांग हुई है. इन सबके बीच पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए (PFRDA) अब एश्योर्ड रिटर्न वाली स्कीम लाने की तैयारी कर रही है. इस स्कीम में क्या है, कितना तक मिलेगा एश्योर्ड रिटर्न, आइए जानते हैं सबकुछ.
PFRDA मिनिमम एश्योर्ड रिटर्न स्कीम लाने की तैयारी में है. ये स्कीम दिसंबर अंत तक आनी थी, लेकिन फंड मैनेजर्स से जुड़े नियम को लेकर कुछ दिक्कतें थी, जिसकी वजह से यह नहीं आ पाया था. अब जून तक लॉन्च करने की बात हो रही है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें मुनाफा वाला ये बिजनेस, एक बार लगाएं पैसा, 10-15 साल तक आराम से कमाएं
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पेंशन फंड रेगुलेटर #PFRDA अब एश्योर्ड रिटर्न वाली स्कीम लाएगा, क्या होगा स्कीम में और कितना तक मिलेगा एश्योर्ड रिटर्न?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 23, 2022
जानिए खबर की पूरी डिटेल्स ब्रजेश कुमार से@BrajeshKMZee | #Pension | #NPS
📺#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/GXb1Xnydfc pic.twitter.com/yBYuv5QMIi
10 साल तक पेंशन फंड पर 4 से 5% तक एश्योरर्ड रिटर्न
NPS का 13 साल की मियाद में औसत रिटर्न 10% का रहा है. नई स्कीम में इसका आधा यानी 4 से 5 फीसदी तक एश्योर्ड रिटर्न हो सकता है. कमाई कम होने पर 5 फीसदी तक रिटर्न सब्सक्राइबर्स को मिल सकेगा. अतिरिक्त रिटर्न भी सब्सक्राइबर के ही खाते में जाएगा. मिनिमम कंट्रीब्यूशन की रमक 5000 रुपये सालाना संभव है. भी नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) पर रिटर्न मार्केट लिंक्ड है जो गारंटीड नहीं है.
एश्योर्ड रिटर्न की मैनेजमेंट फीस होगी अधिक
इसके साथ, ये भी शर्त होगी कि एश्योर्ड रिटर्न स्कीम का फंड मैनेजमेंट चार्ज ज्यादा होगा. अभी नॉर्मल एनपीसी पर फंड मैनेजमेंट चार्ज 0.09% है, लेकिन एश्योर्ड रिटर्न स्कीम पर यह 0.25% हो सकता है. इसके अलावा, ये भी शर्त होगी कि एक बार स्कीम में आने वालों 10 साल तक इसमें बने रहना होगा.
ये भी पढ़ें- Kisan Divas: PNB ने किसानों को दिया तोहफा, एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा लोन, ऐप से भी कर सकेंगे अप्लाई
बता दें कि 2013 में जब PFRDA एक्ट आया था तभी ये तय हुआ था कि इस तरह के प्रोडक्ट 2013-14 के खत्म होने तक आ जाना चाहिए था, लेकिन इसमें काफी लंबा समय लग गया और अब जाकर इसे लॉन्च करने की तैयारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार देगी आधे पैसे, होगी जबरदस्त कमाई
06:28 PM IST