NPS Vatsalya Scheme: लॉन्च हुई एनपीएस वात्सल्य योजना, सालाना ₹1,000 कर सकते हैं निवेश; जानिए स्कीम की डीटेल
NPS Vatsalya Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NPS वात्सल्य स्कीम को लॉन्च कर दिया है. इस स्कीम का ऐलान बजट 2024-25 में किया गया था.
NPS Vatsalya Scheme
NPS Vatsalya Scheme
NPS Vatsalya Scheme: केंद्र सरकार ने देश की अगली पीढ़ी को फाइनेंशियली मजबूत और इंडिपेंडेडट बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है. इसके अंतर्गत बच्चों के लिए पेंशन अकाउंट खोला जा सकेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज (18 सितंबर 2024) एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) को लॉन्च कर दिया है. इस स्कीम का ऐलान बजट 2024-25 में किया गया था.
ये बोलीं वित्त मंत्री
इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जुलाई के बजट में घोषणा करने के बाद इतने कम समय में स्कीम को लॉन्च करना काफी अहम है. ये सरकार की कार्यशैली को साफ करता है. पीएम के विकसित भारत की परिकल्पना के लिए ये एक महत्वपूर्ण कदम है. बढ़ते भारत के साथ inter generation faith की जरूरत है. हमें भविष्य को सुरक्षित और डिग्निटी के साथ जीवन यापन के लिए आर्थिक स्वतंत्रता जरूरी है. NPS में ग्रोथ का मौजूदा CAGR 34% है. NPS Vatsalya अभिभावकों और बच्चों में सेविंग की समझ जगाएगा. उसके फ़ायदे से अवगत कराएगा. एनपीएस स्कीम का एवरेज रिटर्न 9.5% है. इस स्कीम को किसी भी बैंक, पोस्ट ऑफिस या पोर्टल से लिया जा सकेगा.
वहीं PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि बच्चों के लिए पेंशन योजना लॉन्च हो गई है. ये एक आर्थिक स्वतंत्रता का एहसास है.अभिभावक अपने बच्चों के लिए इसे ले सकेंगे
बच्चे का खाता वयस्क होने के साथ NPS में बदल जाएगा और नौकरी के साथ ऐसे ही चलता रहेगा.
सालाना 1,000 रुपये का निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NPS Vatsalya Scheme फ्लेक्सिबल कंट्रीब्यूशन (Flexible Contributions) और निवेश का विकल्प (Investment Option) उपलब्ध कराएगा, जिससे माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. यह सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के लिए सुलभ होगा. इसका रिटर्न बाजार के आधार पर मिलेगा.
यह नई पहल बच्चों के फाइनेंशियल फ्यूचर को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई है, जो भारत की पेंशन सिस्टम में एक अहम कदम है. यह योजना पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अंतर्गत चलाई जाएगी. एनपीएस वात्सल्य की शुरुआत भारत सरकार की सभी के लिए लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल स्कीम और सिक्युरिटी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
04:31 PM IST