NPS Vatsalya: बच्चों की रिटायरमेंट प्लानिंग अभी से...पहले दिन जुड़े 9700 से अधिक नाबालिग
NPS Vatsalya योजना को सरकार ने बच्चों के फ्यूचर को सुरक्षित करने के लिए शुरू किया है. पहले दिन इस स्कीम से 9700 से अधिक नाबालिग जुड़े. जानिए इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा क्या है.
NPS Vatsalya Scheme Details.
NPS Vatsalya Scheme Details.
NPS Vatsalya: हाल ही में शुरू की गई एनपीएस वात्सल्य स्कीम का आगाज शानदार रहा है. पहले दिन इस स्कीम के अंतर्गत 9705 नाबालिगों को जोड़ा गया है. 18 सितंबर 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम का मकसद बच्चों के लिए पेंशन स्कीम को शुरू करना था. बच्चों की जगह पर उनके माता-पिता अगर जल्द से जल्द रिटायरमेंट स्कीम में निवेश करेंगे तो कम्पाउंडिंग का बेमिसाल फायदा मिलेगा. इसका संचालना PFRDA की तरफ से किया जा रहा है. इसकी घोषणा 2024-25 के केंद्रीय बजट में की गई थी.
NPS Vatsalya योजना को अच्छा रिस्पॉन्स मिला
PFRDA की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि NPS Vatsalya योजना को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके तहत पहले दिन 9705 नाबालिग अंशधारक इस योजना से जुड़े. इनमें से 2197 खाते ई-एनपीएस पोर्टल के माध्यम से खोले गए. जिन बच्चों को इस स्कीम के तहत एनरोल किया जाएगा, उनको PRAN Cards के लिए एनरोल किया जाएगा. इसे परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर कहा जाता है.
बालिग से पहले रिटायरमेंट की प्लानिंग
NPS Vatsalya स्कीम भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण इनीशिएटिव है. इस स्कीम के तहत बच्चों के आने वाले कल की प्लानिंग शुरू से ही की जा सकती है. बालिग होने से पहले अगर रिटायरमेंट प्लानिंग की जाती है तो कम्पाउंडिंग का बेमिसाल लाभ मिलता है. इसे एक उदाहरण से समझते हैं.
केवल ₹2000 की SIP से 2.4 करोड़ का कॉर्पस
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
मान लीजिए कि आपकी उम्र 30 साल है. आपने रिटायरमेंट प्लानिंग के तहत हर महीने NPS में 2000 रुपए की SIP शुरू की. आपका औसत रिटर्न 12% मान लेते हैं. ऐसे में रिटायरमेंट पर आपक कॉर्पस 70 लाख रुपए से थोड़ा ज्यादा होगा. अगर आपने इसकी प्लानिंग 25 साल में शुरू कर ली होती तो केवल 2000 की SIP से आपका रिटायरमेंट कॉर्पस 1.3 करोड़ रुपए का बन गया होता. वहीं अगर आपने 20 साल की उम्र में यह प्लानिंग कर ली होती तो आपका कॉर्पस 2.37 करोड़ रुपए का होता. NPS Vatsalya स्कीम में यही सबसे बड़ा फायदा होगा.
09:33 AM IST