1000 रुपए की मंथली SIP से 5, 10, 15 और 20 सालों में मिलेगा कितना रिटर्न? यहां जानें कैलकुलेशन
SIP को आजकल निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता है. इसके जरिए म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने से काफी अच्छा रिटर्न मिल जाता है. अगर आप पहली बार एसआईपी शुरू कर रहे हैं, तो यहां जानिए 5, 10, 15 और 20 सालों में आपको कितना मुनाफा होगा.
1000 रुपए की मंथली SIP से 5, 10, 15 और 20 सालों में मिलेगा कितना रिटर्न? यहां जानें कैलकुलेशन
1000 रुपए की मंथली SIP से 5, 10, 15 और 20 सालों में मिलेगा कितना रिटर्न? यहां जानें कैलकुलेशन
इनवेस्टमेंट की बात चलते ही लोग SIP यानी Systematic Investment Plan का जिक्र जरूर करते हैं. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने के कई फायदे है. जैसे- आप एसआईपी को महज 500 रुपए से शुरू कर सकते हैं, समय के साथ निवेश को बढ़ा सकते हैं, जरूरत पड़ने पर एसआईपी को Pause कर सकते हैं और फिर से उसे कभी भी वहीं से शुरू कर सकते हैं आदि. इसके अलावा मार्केट से जुड़ा होने के बावजूद एसआईपी में रिस्क कम माना जाता है और रिटर्न बेहतर होता है.
ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि SIP के जरिए औसतन 12 फीसदी तक ब्याज मिल जाता है और कई बार तो ये ब्याज 15 और 20 फीसदी तक भी मिल सकता है. इसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, ऐसे में आप एसआईपी के जरिए आसानी से वेल्थ क्रिएट कर सकते हैं. आप जितने लंबे समय की एसआईपी चलाएंगे, आपको उतना बेहतर फायदा होगा. अगर आप पहली बार एसआईपी शुरू करने जा रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं 1000 रुपए की मासिक एसआईपी से आपको 5, 10, 15 और 20 सालों में मिलेगा कितना रिटर्न मिलेगा.
5 साल की SIP
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
SIP कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो अगर आप 1000 रुपए की मंथली SIP शुरू करते हैं तो 5 साल में आप कुल 60 हजार रुपए का निवेश करेंगे लेकिन आपको 12 फीसदी रिटर्न के तौर पर कुल 22,486 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और कुल 82,486 रुपए मिलेंगे. वहीं रिटर्न अगर 15 फीसदी रहा तो 29,682 रुपए ब्याज के साथ कुल 89,682 रुपए मिलेंगे.
10 साल की SIP
वहीं अगर इस SIP को लगातार 10 सालों तक जारी रखा जाए तो कुल इनवेस्टमेंट 1,20,000 रुपए का होगा. 12 फीसदी के हिसाब से आपको 1,12,339 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे जो लगभग आपके निवेश के बराबर हैं. इस तरह 10 साल बाद आपको कुल 2,32,339 रुपए प्राप्त होंगे.
15 साल की SIP
1000 की SIP को लगातार 15 सालों तक जारी रखने पर कुल निवेश 1,80,000 रुपए का होगा. लेकिन 12 फीसदी के कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के साथ आपको कुल 3,24,576 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे, जो कि आपके निवेश से कहीं ज्यादा हैं. इस तरह 15 सालों बाद आपको कुल 5,04,576 रुपए मिलेंगे.
20 साल की SIP
वहीं अगर आप सिर्फ 1000 रुपए ही मासिक रूप से लगातार एसआईपी के जरिए 20 सालों तक निवेश करते हैं, तो आपका कुल निवेश 2,40,000 रुपए का होगा. लेकिन 12 प्रतिशत रिटर्न के तौर पर आपको कुल 7,59,148 रुपए प्राप्त होंगे, जो कि आपकी निवेशित रकम के डबल से भी ज्यादा हैं. इस तरह 20 साल बाद आपको कुल 9,99,148 रुपए मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:44 PM IST