Best SIP Scheme: 5 साल में इन 10 फंड्स ने दिया सबसे तगड़ा रिटर्न, निवेशकों के ₹1000 बन गए 1,32,836 रुपए
Written By: शुभम् शुक्ला
Thu, Oct 24, 2024 07:03 PM IST
Best SIP Scheme: देश में हर साल सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करने वालों की तादाद बढ़ रही है. सितंबर 2024 तक SIP से निवेश 24,508.73 करोड़ रुपए पहुंच गया है. SIP अकाउंट्स की संख्या 9.87 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है. सितंबर 2024 तक SIPs का AUM ₹13.81 लाख करोड़ पहुंच गया है. अगर आप भी बेस्ट SIP की तलाश में हैं तो आइये जानते हैं कौन सी हैं टॉप 10 SIP. AMFI के मुताबिक, इन 10 फंड्स ने बीते 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. ये सभी फंड्स लार्ज एंड मिडकैप फंड कैटेगरी के हैं. इनमें निवेशकों को 28 फीसदी से ज्यादा तक का रिटर्न मिला है. सभी का रिटर्न 23 अक्टूबर 2024 तक का लिया गया है.