Child Investment Plans 2023: बच्चों के फ्यूचर की है चिंता तो नए साल पर यहां करें निवेश, गारंटीड मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनके लिए बेहतर स्कीम्स तलाशकर उसमें निवेश जल्द से जल्द शुरू कर दें, ताकि जब तक आपके बच्चे बड़े हों, उनके भविष्य की जरूरतों को आप उस फंड से पूरा कर सकें.
बच्चों के फ्यूचर की है चिंता तो नए साल पर यहां करें निवेश, गारंटीड मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
बच्चों के फ्यूचर की है चिंता तो नए साल पर यहां करें निवेश, गारंटीड मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
बच्चों के भविष्य के लिए अक्सर पैरेंट्स चिंतित रहते हैं. लेकिन चिंता करने से कुछ नहीं होगा. आपको ठंडे दिमाग से बच्चे के ब्राइट फ्यूचर की प्लानिंग करनी चाहिए. बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनके लिए बेहतर स्कीम्स तलाशकर उसमें निवेश जल्द से जल्द शुरू कर दें, ताकि जब तक आपके बच्चे बड़े हों, उनके भविष्य की जरूरतों को आप उस फंड से पूरा कर सकें. अगर आपने भी नए साल में बच्चों के लिए निवेश का मन बना लिया है, तो यहां जानिए उन स्कीम्स के बारे में जो आपके बच्चों की लाइफ को ब्राइट कर सकती हैं.
पोस्ट ऑफिस एफडी
एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट एक ऐसा ऑप्शन है जो कभी फेल नहीं होता क्योंकि इसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. आप अपने बच्चे के लिए पोस्ट ऑफिस में एफडी करवा सकते हैं. वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पांच साल की एफडी पर 6.7 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. आप अगर एफडी को 10 साल के लिए करवाते हैं तो यहां आपकी रकम करीब-करीब दोगुनी हो सकती है. अगर आप 5 लाख की एफडी पांच साल के लिए करवाते हैं तो मौजूदा ब्याज के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 6,97,033 रुपए मिलेंगे. लेकिन अगर आप इस एफडी को 5 और साल जारी रखते हैं तो आपको एफडी मैच्योर होने पर 9,71,711 रुपए मिलेंगे जो करीब 10 लाख हैं. वहीं 5 और साल जारी करने पर आपको कुल 13,54,631 रुपए मिलेंगे. इस तरह से पोस्ट ऑफिस एफडी के जरिए आप अच्छा खासा फंड बच्चे के लिए इकट्ठा कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आप एक बेटी के पिता हैं, तो आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको निवेश पर 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. लेकिन आपको इस स्कीम में 15 साल के लिए निवेश जारी रखना होगा. 21 साल बाद स्कीम मैच्योर हो जाएगी. इसमें सालाना 24 हजार यानी 2000 रुपए महीने का निवेश करके आप 10,18,425 रुपए जोड़ सकते हैं. वहीं अगर निवेश 3000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से हो, तो सालाना 36 हजार रुपए 15 साल तक निवेश करने होंगे और मैच्योरिटी पर कुल 15,27,637 रुपए मिलेंगे. आप निवेश की राशि को सुविधा के अनुसार बढ़ाकर और ज्यादा फंड भी जोड़ सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी सरकारी योजना है. इसमें भी आप बच्चे के लिए निवेश कर सकते हैं. लेकिन ये भी 15 साल की स्कीम है. 15 साल तक योगदान करने के बाद आपका पैसा मैच्योर होता है. पीपीफ पर मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी है. इसमें सालाना 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है. अगर 5000 रुपए मासिक के हिसाब से आप इसमें सालाना 60 हजार रुपए का भी निवेश करते हैं तो 7,27,284 रुपए आपको ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर आपको 16,27,284 रुपए मिलेंगे.
म्यूचुअल फंड
आजकल म्यूचुअल फंड भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें गारंटीड रिटर्न तो नहीं, लेकिन लॉन्ग टर्म में बेहतर मुनाफा होते देखा गया है क्योंकि इसमें भी कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. लॉन्ग टर्म के हिसाब से इक्विटी म्यूचुअल फंड को बेहतर माना जाता है. आप सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए किस्तों में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलते हुए देखा गया है. कई बार रिटर्न 15 से 17 और 20 फीसदी भी मिल जाता है. ऐसे में आप म्यूचुअल फंड के जरिए अच्छा खासा अमाउंट इकट्ठा कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:21 PM IST