Free Insurance: इन 4 चीजों पर आपको मिलता है एकदम फ्री बीमा, ज्यादातर लोगों को नहीं होती है जानकारी
रोजाना में हम तमाम जरूरत की चीजों को इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हमें उन पर मिलने वाली तमाम मुफ्त की सुविधाओं की जानकारी नहीं होती है. आइए आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में जिन पर आपको फ्री बीमा की सुविधा मिलती है.
इन 4 चीजों पर आपको मिलता है एकदम फ्री बीमा, ज्यादातर लोगों को नहीं होती है जानकारी
इन 4 चीजों पर आपको मिलता है एकदम फ्री बीमा, ज्यादातर लोगों को नहीं होती है जानकारी
अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हम सब काफी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, कई स्कीम्स में निवेश करते हैं, लेकिन हम में से अधिकतर लोगों को ये पता नहीं होता है कि इन पर क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, उन चीजों और स्कीम्स के बारे में जो आपको मुफ्त में इंश्योरेंस की सुविधा देती हैं, लेकिन हम में से ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. आइए आपको बताते हैं-
रसोई गैस सिलेंडर
रसोई गैस सिलेंडर एक ऐसी चीज है, जिसे देश का बड़ा वर्ग इस्तेमाल करता है, लेकिन लोगों को ये जानकारी नहीं है कि इस सिलेंडर पर मुफ्त में बीमा भी मिलता है. जी हां LPG कनेक्शन लेने पर पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता ही है, साथ ही गैस सिलेंडर खरीदने पर भी इंश्योरेंस कवर मिलता है. इस कवर में रसोई गैस सिलेंडर के कारण होने वाले नुकसान को गिना जाता है.
डेबिट कार्ड
आज के समय में ज्यादातर लोग ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन लोगों को ये जानकारी नहीं होती कि एटीएम पर बीमा भी मिलता है. एटीएम कार्ड चाहे प्राइवेट बैंक का हो या सरकारी, हर कार्ड के साथ कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. ये एक्सीडेंटल कवर 25 हजार से लेकर 20 लाख रुपए तक का हो सकता है.
ईपीएफओ
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो हर महीने आपकी सैलरी में से थोड़ा कॉन्ट्रीब्यूशन ईपीएफओ में भी करते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि ईपीएफओ एंप्लॉयज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 (EDLI) के तहत 7 लाख तक का बीमा कवर देता है. हालांकि EDLI के तहत मिलने वाली बीमा राशि पिछले 12 महीनों की सैलरी पर निर्भर करती है.
जन धन खाता
प्रधानमंत्री जन धन योजना Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) के तहत एक जन धन खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड और एक बचत बैंक खाता दिया जाता है. ऐसे में जन धन खाताधारक को 2 लाख रुपए तक का बीमा और रुपे डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 30,000 रुपए (दुर्घटनावश मृत्यु के मामले में) दिए जाते हैं. जन धन खाता धारक को ऐसे बीमा के लिए कोई प्रीमियम देने की जरूरत नहीं होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:42 AM IST