Free Insurance: 5 लाख या 10 लाख...आपके ATM Card पर मिल रहा है कितने का मुफ्त बीमा? SBI कार्डहोल्डर्स जान लें
Written By: सुचिता मिश्रा
Mon, Oct 28, 2024 02:53 PM IST
यूपीआई पेमेंट ने बेशक आज कैश की जरूरत को काफी कम कर दिया है, लेकिन कैश की जरूरत अब भी खत्म नहीं हुई है. आपको अचानक कैश की जरूरत हो, तो फटाफट ATM Card के जरिए उस जरूरत को पूरा किया जा सकता है. लेकिन ATM कार्ड से सिर्फ कैश ही नहीं निकाला जाता, इस पर तमाम सुविधाएं भी दी जाती हैं. जिनकी जानकारी बैंक की तरफ से नहीं दी जाती. इन्हीं सुविधाओं में से एक है आपका एक्सीडेंटल बीमा. जी हां, एटीएम कार्ड चाहे प्राइवेट बैंक का हो या सरकारी, हर कार्ड के साथ कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. ये एक्सीडेंटल कवर 25 हजार से लेकर 20 लाख रुपए तक का हो सकता है.
1/6
SBI में दो तरह के होते हैं बीमा कवर
एसबीआई बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक एसबीआई की ओर से दो तरह के बीमा कवर होते हैं. पहला पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर और दूसरा पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ). एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से बीमा की रकम तय होती है. एटीएम कार्ड होल्डर की मौत या दुर्घटना की स्थिति में ये बीमा आश्रितों का सहारा भी साबित हो सकता है.
2/6
दोनों तरह के बीमा कवर की ये हैं शर्तें
पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर बीमा कवर में डेबिट कार्ड होल्डर को हवाई यात्रा के अतिरिक्त आकस्मिक मृत्यु के लिए बीमा प्रदान किया जाता है. वहीं पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) बीमा कवर के अंतर्गत डेबिट कार्डधारक को केवल एयर एक्सीडेंटल डेथ के लिए कवरेज दिया जाता है. दोनों ही स्थितियों में अगर दुर्घटना की तिथि से पिछले 90 दिनों के दौरान एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है, तो बीमा कवर के लिए क्लेम किया जा सकता है.
TRENDING NOW
3/6
किस कार्ड पर कितने का बीमा?
एसबीआई गोल्ड (मास्टरकार्ड/वीज़ा) पर पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर वाले कार्ड में 2,00,000 तक का बीमा दिया जाता है, वहीं पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) में 4,00,000 तक का बीमा दिया जाता है. वहीं SBI प्लेटिनम (मास्टरकार्ड/वीज़ा) कार्ड पर पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) के केस में 5,00,000 तक का बीमा कवरेज मिलता है, और पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) के मामले में 10,00,000 तक का बीमा कवर दिया जाता है.
4/6
इस कार्ड पर 10,00,000 तक का बीमा कवर
एसबीआई प्राइड (बिजनेस डेबिट) (मास्टरकार्ड/वीज़ा) पर पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) वाले कार्ड पर 2,00,000 तक का बीमा और पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) 4,00,000 तक का बीमा कवर दिया जाता है. वहीं एसबीआई प्रीमियम (बिजनेस डेबिट) (मास्टरकार्ड/वीजा) कार्डहोल्डर्स को पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) वाले कार्ड पर 5,00,000 तक का बीमा और पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) वाले कार्ड पर 10,00,000 तक का बीमा मिलता है.
5/6
इस कार्ड पर 20,00,000 तक का कवरेज
6/6