PM Kisan: बंद है मोबाइल नंबर तो नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा, यहां फटाफट करें अपडेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 23, 2024 07:47 PM IST
PM Kisan Yojan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) ने देश के किसानों को सम्मान से जीने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष ₹6,000 की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. किसानों को 'पीएम किसान योजना' (PM Kisan Yojana) की अब तक 18वीं किस्तें मिल चुकी हैं. अब 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment) का इंतजार है. लेकिन 19वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिनका मोबाइल नंबर चालू है. अगर मोबाइल नंबर बंद होगा तो उनके खाते में 2,000 रुपये नहीं आएंगे.
1/5
e-KYC के लिए मोबाइल नंबर जरूरी
पीएम किसान योजना का फायदा लेने वाले किसान के पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है. यह नंबर किसान के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. जब मोबाइल नंबर और आधार नंबर एक दूसरे से लिंक होंगे तभी किसान योजना के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) करवा पाएंगे. यह केवाईसी ओटीपी (OTP) आधारित होता है. यानी केवाईसी तभी होगी जब मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
2/5
कैसे अपडेट करें मोबाइल नंबर
मोबाइल नंबर को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की वेबसाइट पर अपडेट करना होगा ताकि योजना के लिए OTP मिल सके. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. ‘Update Mobile Number’ विकल्प पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन या आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके अपडेट करें.
TRENDING NOW
3/5
अब तक ₹3.46 लाख करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर
4/5