चपेट में आई जनरल और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां, DGGI की रडार पर शुरू हुई जांच
General and life Insurance Company: DGGI की तरफ से देशभर की 27 बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ इन्वेस्टीगेशन चल रही है. कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने अपने इंश्योरेंस एजेंट्स को फेक इनवॉइस के जरिए ज्यादा कमीशन दी है.
General and life Insurance Company: जनरल और लाइफ इंश्योरेंस की कुछ कंपनियों के लिए बुरी खबर है. DGGI ने जिस तरह से जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के फेक इनवॉइसेस को पकड़ा था. अब उन्होंने अपनी इन्वेस्टीगेशन को आगे बढ़ाते हुए 31 में से 27 जनरल इंश्योरेंस कंपनीयों पर जांच शुरू कर दी है. लेकिन इसमें 3 सरकारी जनरल इंश्योरेंस और SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनियां शामिल नहीं है. ये इन्वेस्टीगेशन मेरठ और मुंबई सर्किल कर रही है.
DGGI कर रही है जांच
बता दें, इन्वेस्टीगेशन का जो दायरा है वो है इन कंपनियों ने अपने इंश्योरेंस एजेंट्स को फेक इनवॉइस के जरिए ज्यादा कमीशन दी है. क्योंकि जो पैसे हैं वो इंटरमीडिएट को दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इंटरमीडिएट ने ये पैसा एडवरटीजमेंट और प्रमोशन के नाम पर लिया है. इंटरमीडिएट जो है वो एक तरह ही सेल्फ कंपनी है, वो इस तरह के काम नहीं करती हैं. ये पैसे Reverse Charge Mechanism (RCM) के जरिए दिए गए थे.
🔴#ZBizExclusive | #insurance कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 10, 2022
🔸DGGI के रडार पर इंश्योरेंस कंपनियां
🔸मेरठ, मुंबई सर्किल ने जनरल इंश्योरेंस कंपनियों की जांच शुरू की
🔸इंश्योरेंस एजेंट को फर्जी इनवॉइस के जरिए दिया ज्यादा कमीशन
जानिए ये एक्सक्लूसिव खबर तरुण शर्मा से..@talktotarun pic.twitter.com/ijYYlpzZIK
टैक्स देन दारी है मामला
इसी के चलते DGGI (Director General of GST Intelligence) की तरफ से जांच की जा रही है. देशभर की 27 बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ इन्वेस्टीगेशन चल रही है. जनरल और लाइफ इंश्योरेंस ने मिलाकर क़रीबन 3000-4000 करोड़ की टैक्स देन दारी बन सकती है.
10:02 AM IST