ITR Filing की आखिरी तारीख बढ़ गई? सोशल मीडिया पर Viral हो रहा ये लेटर, जानिए क्या बोली सरकार
सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. हालांकि, इस पर पीआईबी ने फैक्ट चेक करते हुए इसे फर्जी करार दिया है.
ITR Filing: कुछ दिन पहले ही गुजरात के एक न्यूजपेपर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाने की बात कही थी. अब सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. हालांकि, इस पर पीआईबी ने फैक्ट चेक करते हुए इसे फर्जी करार दिया है.
पीआईबी ने लिखा है कि प्रेस रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के ऑफिस की एक एडवाइजरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उसमें लिखा है कि आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. इस पर पीआईबी ने साफ किया है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ाया नहीं गया है और यह अभी भी 31 जुलाई 2024 ही है.
An advisory of Office of Press Registrar General of India shared on social media is being misconstrued as extension of due date for filing ITR#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 30, 2024
✔️The advisory is NOT related to extension of date of filing ITR.
✔️The due date for filing ITR is 31 July 2024 pic.twitter.com/F4OHwK2d3Y
पोर्टल पर आ रही हैं कई दिक्कतें
सोशल मीडिया पर कई शिकायतें देखने को मिल रही हैं, जिनमें बताया गया है कि इनकम टैक्स पोर्टल पर कुछ दिक्कतें आ रही हैं. इसके चलते अधिकतर लोग मांग कर रहे हैं कि इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से आगे बढ़ाना चाहिए. कई चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन भी आखिरी तारीख को बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. कुछ ने तो इस बारे में आयकर विभाग को सूचित करते हुए अपनी बात भी रखना शुरू कर दिया है.
किस-किस तरह की आ रही हैं दिक्कतें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आयकर विभाग की वेबसाइट पर 26AS/AIS/TIS जैसे फॉर्म को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही हैं. लोगों को TIS में रेस्पॉन्स अपडेट होने में देरी देखने को मिल रही है. पोर्टल पर अलग-अलग तरह के टेक्निकल ग्लिच अलग से परेशान कर रहे हैं. पहले से भरे हुए डेटा में मिसमैच देखने को मिल रहा है. कई बार आईटीआर फाइल करने के दौरान लोगों को एरर के मैसेज भी आ रहे हैं. ओटीपी ऑथेंटिकेशन में दिक्कतें देखने को मिल रही हैं.
अब तक कितने आईटीआर हुए फाइल?
रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने मंगलवार को बताया है कि अब तक कितने आईटीआर फाइल हुए हैं. उनके अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अब तक 6 करोड़ के करीब आईटीआर फाइल हो चुके हैं. इसमें दिलचस्प बात ये है कि हर 3 में से 2 लोगों ने यानी करीब 70 फीसदी लोगों ने नए टैक्स रिजीम को चुना है. देखना दिलचस्प होगा कि 31 जुलाई तक कुल कितने आईटीआर फाइल होते हैं. इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.61 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए थे.
11:54 AM IST