New Income Tax Slab 2023 in Budget: टैक्सपेयर्स को बड़ी खुशखबरी! नए टैक्स रिजीम में 7 लाख तक की इनकम टैक्सफ्री, मिलेंगे ये फायदे
New Income Tax Slab 2023 in Budget: यूनियन बजट में पर्सनल इनकम टैक्स को लेकर 5 बड़ी घोषणाएं हुई हैं. इस बजट में नए टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बना दिया गया है. लेकिन टैक्सपेयर्स के पास ओल्ड रिजीम को चुनने का ऑप्शन रहेगा. जानिए पूरी डीटेल.
New Income Tax Slab 2023 in Budget: देश का बजट पेश हो गया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी, 2023 को संसद में देश का केंद्रीय बजट पेश किया. इनकम टैक्स को लेकर देशभर में नौकरीपेशा लोगों को राहत की उम्मीदें थीं और वित्तमंत्री ने इनकम टैक्स को लेकर बहुत बड़ी घोषणाएं की हैं. पर्सनल इनकम टैक्स में 5 बड़ी घोषणाएं हुई हैं. सबसे पहले तो उन्होंने कहा कि नए टैक्स रिजीम में 5 लाख तक की इनकम पर जो रिबेट मिलता रहा है, उसे 7 लाख तक की इनकम के लिए लागू किया जाएगा. यानी कि न्यू टैक्स रिजीम में रिबेट के साथ 7 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं भरना होगा. इस बजट में नए टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बना दिया गया है. लेकिन टैक्सपेयर्स के पास ओल्ड रिजीम को चुनने का ऑप्शन रहेगा. इसके अलावा, 2020 में लागू हुए 6 इनकम टैक्स के स्लैब को घटाकर अब 5 कर दिया गया. नए रिजीम में इनकम टैक्स पर बेसिक एक्जेम्प्शन 3 लाख रुपए तक होगी. साथ ही नए टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा.
Personal #IncomeTax for the hardworking middle class
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2023
Currently, those with an income of Rs 5 lakhs do not pay any income tax and I proposed to increase the rebate limit to Rs 7 lakhs in the new tax regime
Finance Minister @nsitharaman
#Budget2023 #AmritKaalBudget pic.twitter.com/4PBNa3KsG5
Income Tax New Tax slab: क्या होगा नया टैक्स स्लैब?
आय टैक्स%
0 से तीन लाख 0 फीसदी
3 से 6 लाख 5 फीसदी
6 से 9 लाख 10 फीसदी
9 से 12 लाख 15 फीसदी
12 से 15 लाख 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा 30 फीसदी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये भी पढ़ें: Income Tax Slab: आप किस टैक्स स्लैब में आते हैं, कैसे करें चेक? यहां देख लें कैलकुलेशन
Income Tax Slab Budget 2023 Announcements: इनकम टैक्स पर 5 बड़ी घोषणाएँ
1. अभी जो पुरानी और नई टैक्स रिजीम है, उसमें 5 लाख तक की इनकम वाले किसी तरह का टैक्स नहीं भरते हैं. लेकिन रिबेट की सीमा को नए टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक बढ़ाया जा रहा है. यानी कि नए टैक्स रिजीम में अब 7 लाख की आय वालों को कोई टैक्स नहीं भरना होगा.
2. मिडिल क्लास के लिए 2020 में नया टैक्स रिजीम लाया गया था, जिसमें 6 टैक्स स्लैब थे, इसे घटाकर 5 किया जा रहा है. और टैक्स एग्जेम्प्शन की लिमिट ढाई लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दी है.
3. सैलरीड टैक्सपेयर्स और पेंशनर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ाई गई है, लेकिन यह 15.5 लाख रुपये की आय पर लागू होगी. इतनी आय पर उन्हें 52,500 रुपये का लाभ मिलेगा. इससे नीचे की आय पर स्टैंडर्ड डिक्शन की लिमिट 50,000 ही रहेगी.
4. नई टैक्स रिजीम ही डिफॉल्ट टैक्स रिजीम होगी, लेकिन पुरानी टैक्स रिजीम का ऑप्शन आपके पास रहेगा.
5. लीव एन्कैशमेंट पर घोषणा हुई है. अब सैलरीड एंप्लॉई को रिटायरमेंट पर लीव एन्कैश कराने पर छूट की लिमिट बढ़ाकर 25 लाख कर दी गई है. अब तक यह 3 लाख तक की लिमिट पर छूट मिलती थी.
6. देश में मैक्सिमम टैक्स रेट 42.74% है, जिसे नई टैक्स रिजीम में 37% से घटाकर 25% कर दिया गया है. अब मैक्सिमम टैक्स रेट घटकर 39% पर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Income Tax 2023 New Slab: ₹7.5 लाख, ₹10 लाख, ₹15 लाख है आपकी इनकम तो अब कितना लगेगा टैक्स? समझें पूरा गणित
Income Tax New Regime Tax Slab: नए रिजीम में अभी क्या टैक्स स्लैब था?
Income Tax Slab Tax Rate
2.5 लाख तक शून्य
2.50 लाख से 5 लाख के बीच कुल आय का 5% जोकि 2.5 लाख से ज्यादा है
5 लाख से 7.50 लाख के बीच कुल आय का 10% जोकि 5 लाख से ज्यादा है + 12,500 रुपये
7.50 लाख से 10 लाख के बीच कुल आय का 15% जोकि 7.5 लाख से ज्यादा है + 37,500 रुपये
10 लाख से 12.50 लाख रुपये के बीच कुल आय का 20% जोकि 10 lakh से ज्यादा है + 75,000 रुपये
12.50 लाख से 15 लाख के बीच कुल आय का 25% जोकि 12.5 लाख से ज्यादा है + 1,25,000 रुपये
15 लाख से ऊपर कुल आय का 30% जोकि 15 लाख से ज्यादा है + 1,87,500 रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:57 PM IST