भूलकर भी 1 ही साल के अंदर मत कर देना ये 6 ट्रांजैक्शन, सीधे घर पहुंचेगा Income Tax Notice! कैसे जवाब दें समझ नहीं आएगा
Written By: शुभम् शुक्ला
Mon, Jan 13, 2025 07:24 PM IST
Income Tax बचाने के चक्कर में कहीं गलती तो नहीं कर रहे हैं आप? जरूरी है कि इनकम टैक्स के नियमों को ध्यान में पढ़ें और समझें. ऐसी कोई ट्रांजैक्शन न करें, जिससे टैक्स डिपार्टमेंट की टेढ़ी नजर आप पर पड़े और डिपार्टमेंट आपको नोटिस भेज दे. टैक्स चोरी (Tax evasion) करने वाले लगातार इनकम टैक्स विभाग के रडार पर रहते हैं. ऐसे लोगों बैकिंग ट्रांजैक्शन को बड़ी बारिकी से देखा और चेक किया जाता है. आइए जानते हैं कि कौन सी 6 बड़े ट्रांजैक्शन हैं, जो एक फाइनेंशियल ईयर में अगर आपने किए तो मिल सकता है इनकम टैक्स का नोटिस.