Market में पैसा डूबने का रिस्क कम करेगी और मालामाल बनाएगी ये स्ट्रैटेजी, अमेरिका के Recession में चला था जादू
Written By: सुचिता मिश्रा
Mon, Jan 13, 2025 10:21 AM IST
अगर आप मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने का सपना देखते हैं तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी Financial Strategy के बारे में जो आपके इस सपने को आसानी से साकार कर सकती है. ये रणनीति आपके पैसे को डूबने के तमाम जोखिम से बचाएगी और आपके पैसे को दोगुना-तिगुना भी करेगी.
1/6
अमेरिका की आर्थिक मंदी में चला था इसका जादू
हम बात कर रहे हैं बारबेल स्ट्रैटेजी की, 2007-08 के दौरान जब अमेरिका में आर्थिक मंदी आई थी, शेयर मार्केट वॉल स्ट्रील धड़ाम से गिर गया था, उस समय लेबनानी-अमेरिकी सांख्यिकीविद् नसीम निकोलस तालिब ने निवेश की बारबेल थ्याेरी दी थी, ये थ्योरी निवेशकों के लिए 'संकटमोचक' बनी थी. इसने अमेरिका की आर्थिक मंदी से निपटने में काफी मदद की थी.
2/6
90:10 के फॉर्मूले पर बेस्ड है ये स्ट्रैटेजी
निवेश की बारबेल स्ट्रैटेजी 90:10 के फॉर्मूले पर बेस्ड है. ये स्ट्रैटेजी आपको मार्केट का किंग भी बना सकती है. इस रणनीति के तहत निवेशकों को 90 फीसदी रकम सुरक्षित निवेश या कम जोखिम वाले इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में लगाने की सलाह दी जाती है, जबकि 10% पैसा हाई रिस्क वाले ऑप्शंस में लगाने के लिए कहा जाता है.
TRENDING NOW
3/6
निवेशक शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स खरीदते हैं
4/6
क्या है बारबेल स्ट्रैटेजी का मकसद?
5/6
नसीम निकोलस की ये सलाह भी काफी काम की
बारबेल स्ट्रैटेजी देने वाले नसीम निकोलस तालिब का कहना था कि आपको ये जानना चाहिए कि आपको क्या करना है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा आपको ये पता होना चाहिए कि क्या नहीं करना है. निवेश के मामले में भी यही नियम लागू होता है. इसके अलावा उनका कहना था कि आप जो भी कमाते हों, उस कमाई का 10 फीसदी नए बिजनेस में लगाना चाहिए. ये निवेश आपको अपनी स्थिति से ऊपर उठाने में मददगार होगा.
6/6