गलती से न्यू टैक्स रिजीम का ऑप्शन चुन लिया, अब नहीं ले पाएंगे TAX छूट? जानिए आपके काम की पूरी बात
Income tax regime: अगर आपने 2023 में गलती से न्यू टैक्स रिजीम में आईटीआर फाइल कर दिया था और टैक्स छूट वगैरह नहीं ले पाए थे, तो इस साल आपके लिए क्या ऑप्शन हैं? क्या अब आपको ओल्ड टैक्स रिजीम में टैक्स छूट लेने की स्वतंत्रता है?
Income Tax Regime: टैक्स प्लानिंग का वक्त शुरू हो चुका है. जल्द ही आपको टैक्स सेविंग के लिहाज से इन्वेस्टमेंट प्रूफ देना होगा. टैक्स कैलकुलेशन के लिहाज से ये देखना होगा कि आपके ऊपर कितना टैक्स बनने वाला है. ऐसे में आप पहले से टैक्स प्लानिंग (Tax Planning) करके अगले साल के लिए टैक्स बचा सकते हैं. लेकिन अधिकतर टैक्स छूट आपको न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में नहीं मिलते हैं. अगर आपको कुछ टैक्स छूट लेनी है तो आपको ओल्ड टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) में ही इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Filing) फाइल करना होगा.
न्यू टैक्स रिजीम में फाइल किया था, तो क्या होगा?
लेकिन अगर आपने 2023 में गलती से न्यू टैक्स रिजीम में आईटीआर फाइल कर दिया था और टैक्स छूट वगैरह नहीं ले पाए थे, तो इस साल आपके लिए क्या ऑप्शन हैं? क्या अब आपको ओल्ड टैक्स रिजीम में टैक्स छूट लेने की स्वतंत्रता है? हां, अब भी आपके पास टैक्स छूट लेने का ऑप्शन है. आपको इसके लिए टैक्स रिजीम स्विच करना होगा.
क्या आप टैक्स रिजीम स्विच कर सकते हैं?
हां, अगर आप सैलरीड प्रोफेशनल हैं तो आप टैक्स रिजीम स्विच कर सकते हैं. इस बार टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट रिजीम भी बना दिया गया था, जिसके चलते टैक्सपेयर्स अपने टैक्स रिजीम को चुनने को लेकर कंफ्यूज थे. और नया टैक्स रिजीम लाने के बाद इस बात पर कंफ्यूजन थी कि टैक्स रिजीम बार-बार बदला जा सकता है क्या?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इसपर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 13 अप्रैल, 2020 को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि 'बिजनेस इनकम' रखने वालों यानी जिन टैक्सपेयर्स की इनकम किसी बिजनेस से आती है, उनके पास ये ऑप्शन एक ही बार मिलेगा कि वो टैक्स रिजीम स्विच कर सकें. तो इसका क्या मतलब हुआ? इसका मतलब ये हुआ कि बिजनेस के जरिए इनकम न कमाने वालों के पास टैक्स रिजीम स्विच करने का ऑप्शन मिलता रहता है. वो हर साल अपना रिजीम स्विच कर सकते हैं.
क्या है नियम?
"नए टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के साथ ऐसा नियम है कि बिजनेस इनकम रखने वालों को टैक्स रिजीम स्विच (Switching tax regime) करने का मौका एक ही बार मिलता है. वो हर नए वित्तवर्ष में टैक्स रिजीम नहीं बदल सकते. लेकिन इसके उलट सैलरीड प्रोफेशनल और पेंशनर्स के पास ये विकल्प होता है कि हर फाइनेंशियल ईयर में वो अपना टैक्स रिजीम स्विच कर सकें.
यानी कि अगर आप सैलरी पाते हैं या फिर पेंशनभोगी हैं और पिछले साल आपने नए टैक्स रिजीम (new tax regime) में टैक्स भरा था, तो आप इस साल अपनी सुविधा के हिसाब से पुराना टैक्स रिजीम चुन सकते हैं. उसके बाद आपके पास ये ऑप्शन रहेगा कि अगले साल आप फिर नया टैक्स रिजीम चुन सकें. यानी कि आप हर साल अपना टैक्स रिजीम (New Vs Old Tax regime) स्विच कर सकते हैं. बस आपको करना ये होगा कि आपको अपनी कंपनी को पहले ये बताना होगा कि आप इस साल कौन से रिजीम में टैक्स फाइल करेंगे.
02:08 PM IST