भूल से भी भूलकर कर बैठे ये 11 गलतियां तो पीछा नहीं छोड़ेगा Income Tax डिपार्टमेंट, आएगा Notice! माथा पकड़ लेगा CA
Income tax notice top mistakes to avoid: इनकम टैक्स... एक ऐसा शब्द जिससे हर किसी का पाला पड़ता है. चाहे नौकरीपेशा हो या फिर बिजनेसमैन, सबको किसी ने किसी तरीके से टैक्स की जानकारी सरकार को देनी होती है. इसके लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income tax return) फाइल करना होता है. आने वाला वक्त टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. जनवरी से मार्च के बीच टैक्स से जुड़े डॉक्युमेंट्स जमा कराने होंते हैं. वहीं, इसके बाद शुरू होता है इनकम टैक्स रिटर्न (Income tax return) फाइल करने की टाइमलाइन शुरू हो जाती है. लेकिन, यही वो वक्त है जब अक्सर लोग गलतियां (Mistakes) कर बैठते हैं. कई बार डेडलाइन करीब आने पर जल्दबाजी में भी टैक्सपेयर्स हड़बड़ाहट में गलतियां कर बैठते हैं. तो जानिए कौन सी वो 11 गलतियां हैं जिसके चलते आपको भी इनकम टैक्स नोटिस (Income tax notice) मिल सकता है.