जेब से सिर्फ 200 रुपए रोज निकालें, 30 साल बाद मिलेंगे 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए, ऐसे बनेंगे Crorepati
How to become crorepati: करोड़पति बनने के लिए किसी जादू का इंतजार न करें. सिर्फ अपना गोल तय करें और निवेश की तैयारी शुरू करें. निवेश के लिए बड़ी रकम की जरूरत नहीं है.
How to become crorepati: करोड़पति बनने के लिए किसी जादू का इंतजार न करें. सिर्फ अपना गोल तय करें और निवेश की तैयारी शुरू करें. निवेश के लिए बड़ी रकम की जरूरत नहीं है. बस सही वक्त पर शुरू करने की जरूरत है. मान लीजिए आपने अभी अपने करियर की शुरुआत की है और आपकी उम्र 20 साल है. 20 से रोजाना सिर्फ 200 रुपए बचाने की जरूरत है. मतलब 6000 रुपए से निवेश की शुरुआत करनी है. गोल लंबी अवधि के लिए होना चाहिए. लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न की संभावना रहती है.
200 रुपए रोज बचाते हैं तो...
मान लीजिए कोई व्यक्ति रोजाना 200 रुपए की बचत करता है. अब फाइनेंशियल प्लानर से समझिए कि एक महीने में उस व्यक्ति ने 6000 रुपए बचा लिए. एक साल में कुल 72,000 रुपए. अब अगर यही 72000 रुपए निवेश किए हैं तो...
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
दिल्ली-एनसीआर ट्रैवल करने वाले 5 लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात! मिलेगा एक और एलिवेटेड, नितिन गडकरी का आश्वासन
PPF में 15 साल के लिए निवेश
एक कंजर्वेटिव इन्वेस्टर का उदाहरण लेते हैं जो अपने पैसे को पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसे सरकारी गारंटी वाले इंस्ट्रूमेंट में लगाता है. इसकी खासियत क्या है- निवेश किया गया पैसा- उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी राशि टैक्स फ्री रहती है. अगर आप 6000 रुपए हर महीने PPF में निवेश करते हैं तो सालभर में आपका निवेश होगा 72,000 रुपए. नियमित तौर पर निवेश करते हुए 15 साल की अवधि में ये रकम 19 लाख 52 हजार 740 रुपए होगी. 15 साल PPF की न्यूनतम मैच्योरिटी लिमिट है.
20 साल तक निवेश करते हैं तो...
PPF में 20 साल तक ये रकम जमा करते रहते हैं तो यह रकम 31 लाख 95 हजार 978 लाख रुपए होगी. अब इसे 5 साल और बढ़ा दें तो यह 49 लाख 47 हजार 847 रुपए मिलेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि PPF एक सुरक्षित निवेश है. लेकिन, इसकी ब्याज दर हर तीन महीने पर तय होती हैं. यहां हमने मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी के हिसाब से ही गणना की है.
अब 6000 रुपए महीने म्यूचुअल फंड्स SIP में लगाएं तो...
हर महीने 25 साल तक म्यूचुअल फंड्स SIP में निवेश करना है तो आपके निवेश की वैल्यू 80 लाख 27 हजार 342 रुपए हो जाती है. यहां 10 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है. अब इसे 30 साल तक बढ़ा दें तो आपको मिलने वाला रिटर्न 1 करोड़ 36 लाख 75 हजार 952 रुपए होगा. लेकिन, एक्सपर्ट्स 10 फीसदी रिटर्न को बेहद सामान्य और कंजर्वेटिव मानते हैं.
2 करोड़ कहां और कैसे मिलेंगे?
डाइवर्सिफाइड फंड्स में 12 फीसदी रिटर्न मिलना सामान्य बात है. इस दर के हिसाब से 25 साल में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपए होगी और 30 साल में यह पैसा बढ़कर 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए होगा.
04:07 PM IST