Health Insurance: खत्म हो रही है हेल्थ इंश्योरेंस वैलिडिटी तो रिन्यू कराने से पहले रखिए इन पांच खास बातों का ख्याल
Health Insurance: कोरोना महामारी के दौर में हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी ही नहीं समझदारी हो गया है. हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में आपको आर्थिक मदद देता है. इससे आपको किसी से मदद मांगने की जरूरत नहीं पड़ती और इससे पूरे परिवार को सुरक्षा मिलती है.
health insurance
health insurance
Health Insurance लेना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी है उसे रिन्यू कराते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखना. हेल्थ इंश्योरेंस की आखिरी डेट नजदीक आते ही आपके पास रिन्युअल के कॉल आने शुरू हो जाते होंगे. इसलिए कभी भी जल्दबाजी में इंश्योरेंस रिन्युअल कराने की बजाए कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. जानिए वो खास बातें कौन सी हैं.
1. ड्यू से पहले रिन्युअल
ऐसा कहा जाता है कि हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) को खत्म होने से 15-30 दिन पहले प्लान रिन्यू करा लेना चाहिए. आमतौर पर अधिकतर हेल्थ इंश्योरेंस में कंपनियां 15 से 30 दिन का ग्रेस पीरियड देती हैं. अगर ग्रेड पीरियड के दौरान प्रीमियम का पेमेंट नहीं होगा तो पॉलिसी को लैप्स माना जाता है.
2. इंश्योरेंस में शामिल सदस्यों की संख्या
हेल्थ इंश्योरेंस अपने परिवार की जरूरत के हिसाब से लेना चाहिए. समझदारी इसमें है कि परिवार के सभी सदस्य हेल्थ इंश्योरेंस में इंश्योर्ड हों. इसलिए पॉलिसी को रिन्यू कराते वक्त परिवार के सदस्यों को जोड़ने या हटाने पर विचार करना चाहिए.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
3. इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ाना
Health Insurance को रिन्यू कराने के दौरान समझें कि इलाज कराना हर साल महंगा हो रहा है. इसलिए रिन्यू के वक्त इंश्योरेंस कवरेज के बारे में सोचें कि क्या वो आपकी जरूरतों को पूरा कर रहा है. अगर नहीं तो उसका कवरेज बढ़ाएं.
4. टॉप अप प्लान
अगर आपके पास एक फिक्स प्लान है जो आप लंबे समय से चला रहे हैं तो आप उस पर टॉप अप ले सकते हैं. टॉप अप के जरिए आप इंश्योरेंस के फायदों को और बढ़ा सकते हैं. ये आपकी कवरेज को भी विस्तार देंगे.
5. नियम और शर्तें
कंपनियां अपनी इंश्योरेंस के नियम और कानूनों में वक्त के साथ बदलाव करती रहती हैं. इसलिए पॉलिसी को बिना समझे रिन्यू कराने की बजाए, बीमा की राशि, क्लेम की संख्या, नो-क्लेम बोनस और किए गए क्लेम के बारे में सारी जानकारी हासिल कर लें.
11:20 AM IST