नए साल 2024 में लें फाइनेंस से जुड़े ये 5 संकल्प, देखते ही देखते जमा हो जाएगा ढेर सारा पैसा
एक मिडिल क्लास शख्स के लिए सबसे ज्यादा परेशानी वाली बात ये होती है कि वह सारी जिदंगी पैसे बचाने की सोचता है, लेकिन पैसे जमा नहीं कर पाता. दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पूरे अनुशासन के साथ इन्वेस्टमेंट (Investment) नहीं हो पाती है.
एक मिडिल क्लास शख्स के लिए सबसे ज्यादा परेशानी वाली बात ये होती है कि वह सारी जिदंगी पैसे बचाने की सोचता है, लेकिन पैसे जमा नहीं कर पाता. दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पूरे अनुशासन के साथ इन्वेस्टमेंट (Investment) नहीं हो पाती है. हर बार जब नया साल शुरू होता है तो कुछ ना कुछ संकल्प लेते हैं, कोई जिम जाने का संकल्प लेता है तो कोई अपने लिए एक नया लक्ष्य बनाता है. अगर आप फाइनेंशियल फ्रीडम (Financial Freedom) चाहते हैं और ढेर सारा पैसा जमा करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ये 5 संकल्प (Financial resolutions for 2024) लेने चाहिए.
1- मैं इस साल एक एसआईपी जरूर शुरू करूंगा
आपने यह तो खूब सुना होगा कि एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहिए, इससे आप तगड़ा कॉर्पस जमा कर सकते हैं. ऐसे में आपको इस साल पहला संकल्प तो यही करना चाहिए आप एसआईपी शुरू करेंगे. जरूरी नहीं कि आप ये एसआईपी ढेर सारे पैसों से शुरू करें. आप अपनी सैलरी और कमाई के हिसाब से एसआईपी शुरू कर सकते हैं.
2- मैं अपनी एसआईपी को 10 फीसदी बढ़ाऊंगा
अगर आप पहले से ही एसआईपी कर रहे हैं तो आपको संकल्प लेना चाहिए कि आप अपनी एसआईपी को 10 फीसदी बढ़ाएंगे. दरअसल, ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि हर साल महंगाई बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप हर साल अपनी एसआईपी को नहीं बढ़ाएंगे, तो आप कभी भी ढेर सारे पैसे नहीं जमा कर पाएंगे. दरअसल, आपको एसआईपी बढ़ाने का संकल्प सिर्फ इस साल नहीं लेना है, बल्कि हर साल के लिए लेना है. ऐसा करने से आपके पास कुछ समय बाद एक तगड़ा कॉर्पस जमा हो जाएगा.
3- मैं अपने खर्चों को ट्रैक करूंगा और लगाम लगाऊंगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप तगड़ा कॉर्पस जमा करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने खर्चों पर लगाम लगानी होगी. खर्चों पर लगाम लगाने का सबसे अच्छा तरीका है अपने खर्चों को ट्रैक करते रहना. अगर आप खर्चे ट्रैक करते रहेंगे तो आप ये समझ सकेंगे कि कब आपको अपने खर्चे को कम करने की जरूरत है.
4- मैं अपने होम लोन की एक्स्ट्रा ईएआई दूंगा
अगर आप हर साल की शुरुआत में अपने होम लोन की एक अतिरिक्त ईएमआई भी चुका दें तो आपका लोन जल्दी खत्म हो सकता है. मान लेते हैं आपने घर खरीदने के लिए 40 लाख रुपये का होम लोन लिया है और 20 साल की ईएमआई बनवाई है. अगर आपको यह लोन 9.5 फीसदी के रेट से मिला है तो आपको हर महीने 37,285 रुपये की ईएमआई 20 साल तक चुकानी होगी. आप हर साल एक अतिरिक्त ईएमआई चुकाते हैं तो साल भर में आपको 13 ईएमआई चुकानी होंगी. अगर आप ऐसा करते हैं तो 20 साल के लिए लिया गया 40 लाख रुपये का लोन आप करीब 16 महीनों में ही चुकता कर देंगे और उस पर आपको ब्याज के करीब 11.70 लाख रुपये कम चुकाने होंगे.
5- मैं फाइनेंशियल लिट्रेसी से जुड़ा कोई कोर्स सीखूंगा
भारत में फाइनेंशियल लिट्रेसी की बहुत ज्यादा जरूरत है. अधिकतर लोगों को यही नहीं पता होता कि पैसों को कैसे खर्च करें, कहां निवेश करें और कैसे निवेश करें. ऐसे में कई तरह के फाइनेंशियल लिट्रेसी कोर्स भी बाजार में बिकते हैं. अगर आप इन फाइनेंशियल से जुड़े कोर्स को लेते हैं तो आपको इसका बड़ा फायदा होगा. आप समझ सकेंगे कि आपको अपने पैसे कहां निवेश करने चाहिए और किस तरह निवेश करने चाहिए.
03:28 PM IST