6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, EPFO ने ब्याज दर 0.10% बढ़ाई, पहुंची 3 साल के उच्चतम स्तर पर
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) के करीब 6 करोड़ से भी अधिक पीएफ (PF) खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. शनिवार को हुई सीबीटी की बैठक में इसमें 0.10 फीसदी (PF Rate Rise) की तगड़ी बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है.
![6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, EPFO ने ब्याज दर 0.10% बढ़ाई, पहुंची 3 साल के उच्चतम स्तर पर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/02/10/169889-epfo.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) के करीब 6 करोड़ से भी अधिक पीएफ (PF) खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. शनिवार को हुई सीबीटी की बैठक में इसमें 0.10 फीसदी (PF Rate Rise) की तगड़ी बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार ईपीएफओ ने 2023-24 के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) यानी पीएफ की ब्याज दर 8.25 फीसदी फिक्स कर दी है. यह पिछले 3 सालों में सबसे अधिक है.
पिछले सालों में क्या रही हैं ब्याज दरें?
इससे पहले सरकार की तरफ से पीएफ खाताधारकों की जमा राशि पर ब्याज दर 2022-23 में 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दी गई थी. ईपीएफओ ने मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था. यह 4 दशक में सबसे कम ब्याज दर थी.
कभी 8.5 फीसदी थी ब्याज दर
ईपीएफ पर ब्याज दर 2020-21 में 8.5 प्रतिशत हुआ करती थी. ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज’ (सीबीटी) ने शनिवार को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर देने का फैसला किया है.
वित्त मंत्रालय भेजा जाएगा इसे
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
सीबीटी के फैसले के बाद अब 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर संबंधी निर्णय को अनुमोदन के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. सरकार के अनुमोदन के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी.
11:47 AM IST