6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, EPFO ने ब्याज दर 0.10% बढ़ाई, पहुंची 3 साल के उच्चतम स्तर पर
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) के करीब 6 करोड़ से भी अधिक पीएफ (PF) खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. शनिवार को हुई सीबीटी की बैठक में इसमें 0.10 फीसदी (PF Rate Rise) की तगड़ी बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) के करीब 6 करोड़ से भी अधिक पीएफ (PF) खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. शनिवार को हुई सीबीटी की बैठक में इसमें 0.10 फीसदी (PF Rate Rise) की तगड़ी बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार ईपीएफओ ने 2023-24 के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) यानी पीएफ की ब्याज दर 8.25 फीसदी फिक्स कर दी है. यह पिछले 3 सालों में सबसे अधिक है.
पिछले सालों में क्या रही हैं ब्याज दरें?
इससे पहले सरकार की तरफ से पीएफ खाताधारकों की जमा राशि पर ब्याज दर 2022-23 में 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दी गई थी. ईपीएफओ ने मार्च 2022 में 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था. यह 4 दशक में सबसे कम ब्याज दर थी.
कभी 8.5 फीसदी थी ब्याज दर
ईपीएफ पर ब्याज दर 2020-21 में 8.5 प्रतिशत हुआ करती थी. ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज’ (सीबीटी) ने शनिवार को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर देने का फैसला किया है.
वित्त मंत्रालय भेजा जाएगा इसे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सीबीटी के फैसले के बाद अब 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर संबंधी निर्णय को अनुमोदन के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. सरकार के अनुमोदन के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी.
11:47 AM IST