Debit card: सावधान! बढ़ रहा है डेबिट कार्ड फ्रॉड, आज से ही करें इन सेफ्टी स्टेप्स को फॉलो
Debit card alert: डेबिट कार्ड के उपयोग के लिए सबसे महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी पिन है. अपना पिन कभी भी फोन या कागज पर सेव न करें. उसे याद रखना सबसे अच्छा है. बैंक किसी भी सर्विस के लिए आपका पिन नहीं मांगता. यदि कॉल पर कई व्यक्ति आपसे पिन मांगता है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं.
अपना सीवीवी और पिन किसी से शेयर न करें. (Source: PTI)
अपना सीवीवी और पिन किसी से शेयर न करें. (Source: PTI)
Debit card alert: यदि आपके पास बैंक अकाउंट है, तो इससे जुड़ा डेबिट कार्ड भी होगा. लोग कई फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इसके जरिए आफ एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. डेबिट कार्ड का इस्तेमाल पीओएस मशीनों के जरिए पेमेंट के लिए किया जाता है. वहीं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट सहित कई दूसरे काम के लिए भी इसकी जरूरत पड़ती है.
कार्ड यूज करते समय रहें अलर्ट
हालांकि डेबिट कार्ड ग्राहकों की सेफ्टी के लिए ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के साथ आते हैं. लेकिन हैकर्स भी कार्डधारकों के कार्ड और गोपनीय जानकारी हासिल करने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए डेबिट कार्ड होल्डर्स को उनका इस्तेमाल करते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए. डेबिट कार्ड का यूज करते समय सेफ्टी के कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं. इनको आप भी फॉलो कर सकते हैं.
अपने सीवीवी, पिन को डेटा चोरी से बचाएं
डेबिट कार्ड के उपयोग के लिए सबसे महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी पिन है. अपना पिन कभी भी फोन या कागज पर सेव न करें. उसे याद रखना सबसे अच्छा है. बैंक किसी भी सर्विस के लिए आपका पिन नहीं मांगता. यदि कॉल पर कई व्यक्ति आपसे पिन मांगता है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. हो सकता है कि वो बैंक अधिकारी नहीं बल्कि ठग हो. वहीं डेबिट कार्ड का सीवीवी भी काफी महत्वपूर्ण है. इसका इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए किया जाता है. सीवीवी और पिन कभी किसी से शेयर न करें.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मंथली स्टेटमेंट पर रखें नजर
आजकल, हैकर्स एक ही खाते से बड़ी रकम के बजाय कई खातों से छोटी-छोटी रकम निकालते हैं. इस तरीके से धोखाधड़ी करने पर तुंरत अलर्ट नहीं आता. नतीजतन, इससे ठगों की हरकतों पर तुरंत किसी की नजर नहीं पड़ती. अगर आपको अपने स्टेटमेंट में कोई अनजान ट्रांजेक्शन दिखता है, तो तुरंत बैंक को बताएं. खोए या चोरी हुए कार्ड के लिए भी यह तरीका अपनाएं. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक आए मैसेज पर नजर रखें. यदि आपको किसी ऐसे ट्रांजेक्शन का मैजेस मिलता है जो आपने नहीं किया है, तो तुरंत बैंक से संपर्क करें.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
02:45 PM IST