होम » बैंकिंग » पंजाब नेशनल बैंक ने दृष्टिबाधित कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया स्पेशल कार्ड, जानें क्या है इसकी खासियत
पंजाब नेशनल बैंक ने दृष्टिबाधित कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया स्पेशल कार्ड, जानें क्या है इसकी खासियत
PNB Braille Debit Card: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने दृष्टिबाधित ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया पीएनबी ‘अंतः दृष्टि’ ब्रेल डेबिट कार्ड (PNB ANTAH DRISHTI Braille Debit Card) पेश किया है.
PNB Braille Debit Card: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने दृष्टिबाधित ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया पीएनबी ‘अंतः दृष्टि’ ब्रेल डेबिट कार्ड (PNB ANTAH DRISHTI Braille Debit Card) पेश किया है. पीएनबी ने बयान में कहा कि यह संपर्क रहित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) डेबिट कार्ड रुपे नेटवर्क पर उपलब्ध है.
दृष्टिबाधित कस्टमर्स को होगा फायदा
बैंक ने कहा है कि नए ब्रेल डेबिट कार्ड (Braille Debit Card) की शुरूआत समावेशिता और वित्तीय पहुंच के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस पहल का उद्देश्य दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए वित्तीय स्वतंत्रता और सुविधा को बढ़ाना है और उन्हें अपने वित्त का अधिक आसानी और आत्मविश्वास के साथ प्रबंधन करने के लिए सशक्त बनाना है.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.