SBI के ग्राहकों पर बढ़ गया बोझ, बैंक ने इन डेबिट कार्ड्स के बढ़ा दिए चार्ज, चेक कर लें लिस्ट
SBI ने अपने Classic, Silver, Global, और Contactless debit cards, Yuva, Gold, Combo, और Platinum Debit Cards पर सालाना लगाए जाने वाला मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा दिया है. 1 अप्रैल, 2024 से इन डेबिट कार्ड्स के मेंटेनेंस पर 75 रुपये (GST जोड़े बिना) ज्यादा देना पड़ेगा.
प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कुछ डेबिट कार्डहोल्डर्स को झटका दे दिया है. बैंक अप्रैल से अपने कुछ डेबिट कार्ड्स पर मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने जा रहा है. SBI ने अपने Classic, Silver, Global, और Contactless debit cards, Yuva, Gold, Combo, और Platinum Debit Cards पर सालाना लगाए जाने वाला मेंटेनेंस चार्ज बढ़ा दिया है. 1 अप्रैल, 2024 से इन डेबिट कार्ड्स के मेंटेनेंस पर 75 रुपये (GST जोड़े बिना) ज्यादा देना पड़ेगा.
कितना बढ़ा मेंटेनेंस चार्ज?
SBI अपने ग्राहकों को कई तरह के डेबिट कार्ड की सुविधा देता है और अलग-अलग कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज अलग-अलग होता है. बैंक अपनी हर सर्विस पर ग्राहक से चार्ज लेते हैं, चाहे कार्ड इशू करना हो, इसे इस्तेमाल करना हो, या फिर इसे रिप्लेस करना हो. इसी तरह कार्ड को अपने पास रखने और इसे यूज़ करने के लिए ग्राहकों को मेंटेनेंस चार्ज देना होता है.
अभी SBI अपने Classic /Silver/Global/Contactless Debit Cards पर 125 रुपये + GST चार्ज करता है, लेकिन 1 अप्रैल से ये 200 रुपये + GST हो जाएगा. इसी तरह, दूसरे कार्ड्स पर भी 75-75 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है, जिसमें जीएसटी का चार्ज अलग से जुड़ेगा. Yuva/Gold/Combo Debit Card/My Card (Image Card) पर जो ग्राहक 175 रुपये + GST दे रहे हैं, उन्हें 250 रुपये + GST देना होगा. Platinum Debit Card पर अभी 250 रुपये + GST चार्ज है जो बढ़कर 325 रुपये + GST हो रहा है. Pride / Premium Business Debit Card पर ग्राहक जहां 350 रुपये + GST दे रहे हैं, वहीं 1 अप्रैल से उन्हें 425 रुपये + GST देना होगा. नीचे आप डेबिट कार्ड्स पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज की लिस्ट देख सकते हैं.
Debit Cards पर कई तरह के चार्ज लेता है SBI
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी डेबिट कार्ड की सुविधा पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज के अलावा, ग्राहकों से कई तरह के दूसरे चार्ज भी लेता है.
1. जैसे कि बैंक कार्ड जारी करने का भी चार्ज लेता है. Gold Debit Card जारी करने पर बैंक ₹100/- + GST लेता है, वहीं Platinum Debit Card पर ₹300/- + GST का चार्ज देना होता है. Classic /Silver/Global/Contactless Debit Card जैसे कार्ड पर कोई इशुएंस चार्ज नहीं लगता है. सैलरी अकाउंट पर भी बिना किसी चार्ज के डेबिट कार्ड जारी कर दिया जाता है.
2. अगर ATM Card या किट गलत एड्रेस पर डिलीवर होने की वजह से वापस हो तो बैंक इसपर ₹100/- + GST चार्ज करता है.
3. अगर आप अपना डेबिट कार्ड रिप्लेस कराते हैं, तो आपसे ₹300/- + GST का रिप्लेसमेंट चार्ज लिया जाता है.
4. ब्रांच से डुप्लीकेट PIN या PIN रिजेनरेशन कराने पर ग्राहक को ₹50/- + GST देना होता है.
05:56 PM IST