Cyber Fraud Tips: चार डिजिट का ये नंबर है बहुत कमाल, ऑनलाइन फ्रॉड का हुए शिकार तो आएगा बहुत काम
अगर आप साइबर क्राइम का शिकार हो गए हैं, तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है, साइबर क्राइम का खतरा भी उतनी ही तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिनमें इंटरनेट के जरिए किसी को फॉलो करना, किसी के प्राइवेट डेटा चोरी करना, किसी के प्राइवेट डेटा को बिना पूछे इस्तेमाल करना, किसी के प्राइवेट डेटा के साथ बिना पूछे छेड़खानी करना, अश्लीलता, फ्रॉड आदि शामिल हैं. लोगों की प्राइवेसी और ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय सरकार ने साइबर क्राइम पोर्टल पेश किया है, जिसमें यूजर्स अपनी शिकायतों को तुरंत दर्ज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे में साइबर क्राइम की रिपोर्ट की जा सकती है.
साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल
साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां आप साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतें रिपोर्ट कर सकते हैं. इस पोर्टल की मदद से लोग हैकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, आइडेंटिटी की चोरी, साइबरबुलिंग और विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम की रिपोर्ट कर सकता है.
कैसे करें शिकायत ?
स्टेप 1- सबसे पहले https://cybercrime.gov.in/ पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर दिख रहे शिकायत दर्ज करें के बटन पर क्लिक करें.
TRENDING NOW
स्टेप 2 - 'अन्य साइबर अपराध की रिपोर्ट करें' बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3- 'नागरिक लॉगिन' विकल्प चुनें और नाम, ईमेल और फोन नंबर जैसी जानकारी दें.
स्टेप 4- अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें, कैप्चा भरें और सबमिट बटन क्लिक करें.
स्टेप 5- अगले पेज पर, उस साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान करें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं.
स्टेप 6- इस फॉर्म को चार भागो में विभाजित किया गया है-इंसिडेंट, सस्पेक्ट, कंप्लेंट डिटेल्स समेत प्रीव्यू और सबमिट. प्रत्येक भाग में मांगी गई आवश्यक जानकारी दें.
स्टेप 7- जानकारी वेरिफाइड करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
हेल्पलाइन नंबर 1930
हेल्पलाइन नंबर 1930 एक नेशनवाइड टोल-फ्री हेल्पलाइन है, जो साइबर क्राइम की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए है.
फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
1. अपना पर्सनल डेटा किसी को भी शेयर न करें.
2. किसी भी ऑफर के लिंक पर क्लिक न करें.
3. पैन कार्ड , आधार, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का पिन, कार्ड नंबर किसी के साथ शेयर न करें.
4. अलग-अलग अकाउंट के लिए हमेशा अलग-अलग पासवर्ड का ही इस्तेमाल करें. सावधान रहें और सेफ बनें.
07:41 PM IST