Apple यूजर्स हो जाएं सावधान! खतरे में है iPhone, iPad समेत ये डिवाइस के साथ हो रही है छेड़छाड़- जानें क्या करना होगा
Apple Users Alert: CERT-In की चेतावनी में कहा गया है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है.
Apple Users Alert: Apple यूजर्स को सरकार की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. CERT-In (Computer Emergency Response Team) ने एप्पल डिवाइसेस को लेकर High-Severity Warning जारी की है. CERT-In की चेतावनी में कहा गया है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है. अलर्ट में यह भी कहा गया है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपकी डिवाइस को रिमोटली यानी दूर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं. इस लिस्ट में iPads, Macs, iPhone से लेकर कई डिवाइस शामिल हैं.
रिमोटली- दूर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं हैकर्स
CERT-In ने कहा कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा उनकी पर्सनल डीटेल्स भी चुराई जा सकती हैं. अलर्ट में ये भी कहा गया कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपकी डिवाइस को रिमोटली यानी दूर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं.
किन डिवाइसेस पर मंडरा रहा है खतरा
- iOS
- iPadOS
- macOS
- Safari
- tvOS
इस सभी डिवाइसेस में खामियों की मदद से ब्राउजिंग हिस्ट्री, पासवर्ड-ID और बैंकिंग डीटेल्स भी लीक हो सकती हैं. इसके अलावा डिवाइस की सिक्योरिटी को भी बायपास किया जा सकता है.
किन Operating System में आई दिक्कत
- iOS और iPadOS: 16.7.8 और 17.5 के पहले वाले वर्जन में
- macOS: Monterey 12.7.5 के पहले वाले वर्जन, Ventura 13.5.7 के पहले वाले वर्जन, Sonoma 14.5 के पहले वाले वर्जन
- Safari: 17.5 से पहले के वर्जन
- Apple TV: 17.5 से पहले के वर्जन
कैसे करें बचाव?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
CERT-In के मुताबिक, अगर आप इन सभी खामियों से बचना चाहते हैं और अपनी डिवाइस को हमेशा प्रोटेक्ट रखना चाहते हैं तो अपनी डिवाइस को तुरंत अपडेट कर लें. अगर कोई अपडेट आया है तो उसे नजरअंदाज ना करें. Apple को भी इन खामियों के बारे में जानकारी मिल गई है और कंपनी ने अपडेट जारी करने शुरू कर दिए हैं.
12:10 PM IST