इस PSU Bank ने शुरू की UPI ATM की सुविधा, 6000 एटीएम पर बिना कार्ड के निकलेगा कैश
Bank of Baroda देश का पहला सरकारी बैंक बन गया है जिसने UPI ATM को लॉन्च किया है. बैंक ने कहा कि उसके 6000 ATMs पर यूपीआई की मदद से बिना कार्ड के पैसे निकाले जा सकते हैं.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने UPI ATM सर्विस को लॉन्च किया है. बैंक ने अपने 6000 ATM पर यूपीआई एटीएम की सुविधा शुरू की है. 8 सितंबर को बैंक की तरफ से इसकी घोषणा की गई. इन एटीएम पर अब कार्ड के बिना यूपीआई की मदद से पैसे निकाले जा सकते हैं. बीते हफ्ते ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में UPI ATM सर्विस को लॉन्च किया गया था. हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने भारत में पहली बार इस बैंकिंग फेसिलिटी की शुरुआत की.
6000 ATMs पर शुरू की गई सुविधा
Bank of Baroda की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के साथ मिलाकर UPI ATM सर्विस को लॉन्च करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है. बैंक ने कहा कि उनके व अन्य बैंकों के ग्राहक मोबाइल UPI की मदद से बिना डेबिट कार्ड की मदद से 6000 ATM नेटवर्क में कहीं से भी कैश निकाल सकते हैं.
अलग-अलग अकाउंट से निकासी संभव
बयान के अनुसार, इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) टेक्नोलॉजी के जरिए UPI ATM क्यूआर-आधारित निर्बाध नकदी निकासी संभव बनाता है, जिससे नकदी निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं होती है. UPI ATM सुविधा का एक बड़ा लाभ यह भी है कि इससे ग्राहक यूपीआई से जुड़े विभिन्न खातों से नकदी निकाल सकते हैं.
कैसे करें UPI ATM सर्विस का इस्तेमाल?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Bank of Baroda UPI ATM के इस्तेमाल की बात करें तो पहले “UPI Cardless Cash” ऑप्शन को सलेक्ट करना है जो एटीएम स्क्रीन पर दिखेगा. कैश निकासी का विकल्प चुनें. एक QR Code आएगा जिसे अपने मोबाइल फोन यूपीआई ऐप से स्कैन करें और जिस बैंक अकाउंट को सलेक्ट करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें. पिन की मदद से ट्रांजैक्शन प्रोसेस को पूरा करें और आपका कैश निकल जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:03 AM IST