Home Loan कब और कितना लें? Salary के हिसाब से EMI क्या हो? ये गणित समझ लो, खरीद लोगे अपना घर!
एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर किसी शख्स को कब घर खरीदना चाहिए? ये भी सवाल है कि कैसा यानी कितने रुपये का घर खरीदना चाहिए? आइए कैलकुलेशन से समझते हैं कब आपको ये मानना चाहिए कि आप घर खरीदने के लिए तैयार हैं.
घर खरीदना (Buying Home) तो हर किसी का सपना होता है, लेकिन एक घर खरीदना कोई आसान काम नहीं. एक मिडिल क्लास आदमी तो अपनी सारी जमा पूंजी ही घर खरीदने में लगा देता है. उसके बाद भी पैसे कम पड़ते हैं और उसके लिए होम लोन (Home Loan) लेना पड़ता है. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर किसी शख्स को कब घर खरीदना चाहिए? ये भी सवाल है कि कैसा यानी कितने रुपये का घर खरीदना चाहिए? आइए कैलकुलेशन से समझते हैं कब आपको ये मानना चाहिए कि आप घर खरीदने के लिए तैयार हैं.
पहले करें डाउन पेमेंट का इंतजाम
आप जितने रुपये का भी घर खरीदने जा रहे हैं, आपके पास उसका करीब 30 फीसदी कैश डाउन पेमेंट के लिए होना चाहिए. इसमें से 20 फीसदी तो आप डाउन पेमेंट दे सकते हैं और बचे हुए पैसों से घर खरीदने पर उसकी रजिस्ट्री, कुछ छोटे-मोटे खर्चे वगैरह का भुगतान करना होगा. वहीं बची हुई 80 फीसदी रकम आपको होम लोन के जरिए मिल जाएगी.
क्या आप कम ब्याज दर पर होम लोन लेने के योग्य हैं?
इसके बाद आपको ये चेक करना होगा कि क्या आप सस्ती ब्याज दर पर होम लोन लेने के लिए योग्य हैं. जब आप होम लोन लें तो आपका सबसे बड़ा मकसद ये होना चाहिए कि आप लोन पर लगने वाली ब्याज दर को कम से कम करने की कोशिश करें. ये तब मुमकिन होगा, जब आपको क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होगा. बता दें कि अच्छ क्रेडिट स्कोर के लिए आपकी अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री होनी चाहिए.
चेक करें की लंबी अवधि का निवेश करने के लिए तैयार हैं?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घर खरीदने का मतलब है कि आप उसे 2-4 या 10 साल में बेचकर दूसरा घर नहीं खरीदेंगे. ऐसे में घर खरीदने का फैसला एक लंबी अवधि का फैसला होता है. अगर आपने 30 साल की ईएमआई बनवा ली तो इसका मतलब हुआ कि आप अपनी आधी जिंदगी तो होम लोन चुकाने में ही निकाल देंगे. तो घर खरीदने से पहले ये देखें कि आपके ऊपर कौन-कौन सी जिम्मेदारियां हैं और आने वाले सालों में आपको किन-किन जिम्मेदारियों को निभाना पड़ सकता है. उसके हिसाब से आप ये तय कर सकते हैं कि आपको घर खरीदना चाहिए या नहीं.
सैलरी के हिसाब से देखें ईएमआई
वैसे तो ऐसा कोई नियम नहीं है कि आप अपनी सैलरी के हिसाब से कितनी ईएमआई रखें, लेकिन अगर आमतौर पर देखा जाए तो आपको होम लोन की ईएमआई 20-25 फीसदी से अधिक नहीं रखनी चाहिए. मान लीजिए कि आपकी सैलरी 60 हजार रुपये इन हैंड है तो आपके होम लोन की ईएमआई 12-15 हजार या अधिक से अधिक 20 हजार होनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि बचे हुए 45 हजार रुपयों में आपको घर मेंटेनेंस चुकाना होगा, बिजली-पानी का बिल देना होगा, बच्चे की स्कूल फीस, कैब का चार्ज, घर का राशन, पेट्रोल का खर्च, कपड़ों और कहीं बाहर खाने-पीने का खर्च सब शामिल होगा. इतना ही नहीं आपको उसी सैलरी में से अपने बुढ़ापे के लिए पैसे बचाने होंगे और बच्चे की पढ़ाई और शादी के लिए भी पैसे रखने होंगे. इन सबके अलावा आपको कुछ पैसे इमरजेंसी फंड की तरह भी रखने होंगे.
इस तरह आपको घर खरीदते वक्त सबसे पहले ये देखना होगा कि घर की कीमत कितनी है. उसके बाद चेक करना होगा कि उसका डाउन पेमेंट करने जितना कैश आपके पास है या नहीं. उसके बाद ये भी देखना होगा कि आपकी ईएमआई कितनी बन रही है और यह आपकी सैलरी के 20-25 फीसदी से अधिक तो नहीं हो रही है. अगर आप इन सभी पैमानों पर खरे उतरते हैं तो आप घर खरीदने के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर इनमें से कोई एक भी ऐसा है, जिस पैमाने पर आप खरे नहीं उतर रहे हैं तो आपको घर खरीदने के लिए इंतजार करना चाहिए.
08:00 AM IST