APY: अटल पेंशन योजना के जरिए कैसे मिलेगी हर महीने ₹5000 पेंशन, क्या हैं शर्तें और कितना करना होगा निवेश? यहां जानिए
अटल पेंशन योजना के तहत आपको कितनी पेंशन मिलेगी ये आपके कॉन्ट्रीब्यूशन पर निर्भर करता है. निवेश की राशि उम्र के हिसाब से तय होती है.
अटल पेंशन योजना के जरिए कैसे मिलेगी हर महीने ₹5000 पेंशन, क्या हैं शर्तें और कितना करना होगा निवेश? यहां जानिए
अटल पेंशन योजना के जरिए कैसे मिलेगी हर महीने ₹5000 पेंशन, क्या हैं शर्तें और कितना करना होगा निवेश? यहां जानिए
प्राइवेट नौकरी करने वाले ज्यादातर लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि बुढ़ापे में उनका क्या होगा. जब शरीर मेहनत करने लायक नहीं बचेगा तो रेगुलर इनकम कैसे होगी और किसके सहारे बुढ़ापा कटेगा. ऐसे लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए भारत सरकार की ओर से अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme-APY) चलाई जाती है. इस स्कीम में 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र तक निवेश करना होता है. इस स्कीम के जरिए 60 की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपए तक की पेंशन प्राप्त की जा सकती है.
लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि अटल पेंशन स्कीम में पहले कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता था, लेकिन 1 अक्टूबर 2022 से इसके नियमों में बदलाव कर दिया गया है. अब सिर्फ वो लोग ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं जो टैक्सपेयर्स नहीं हैं. इस स्कीम के तहत आपको कितनी पेंशन मिलेगी ये आपके कॉन्ट्रीब्यूशन पर निर्भर करता है. निवेश की राशि उम्र के हिसाब से तय होती है. आप भी अटल पेंशन योजना के जरिए 5000 रुपए तक की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो यहां जानिए आपको हर महीने कितना निवेश करने की जरूरत होगी.
18 से 30 साल तक की उम्र के लोग
इस सरकारी स्कीम में 18 साल की उम्र से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आपकी उम्र 18 से 30 साल के बीच है, तो यहां जानिए 5000 रुपए की पेंशन लेने के लिए आपको हर महीने कितना कॉन्ट्रीब्यूशन करना होगा.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
18 साल की उम्र पर 210 रुपए महीने 42 साल तक
19 साल की उम्र पर 228 रुपए महीने 41 साल तक
20 साल की उम्र पर 248 रुपए महीने 40 साल तक
21 साल की उम्र पर 269 रुपए महीने 39 साल तक
22 साल की उम्र पर 292 रुपए महीने 38 साल तक
23 साल की उम्र पर 318 रुपए महीने 37 साल तक
24 साल की उम्र पर 346 रुपए महीने 36 साल तक
25 साल की उम्र पर 376 रुपए महीने 35 साल तक
26 साल की उम्र पर 409 रुपए महीने 34 साल तक
27 साल की उम्र पर 446 रुपए महीने 33 साल तक
28 साल की उम्र पर 485 रुपए महीने 32 साल तक
29 साल की उम्र पर 529 रुपए महीने 31 साल तक
30 साल की उम्र पर 577 रुपए महीने 30 साल तक
31 से 40 साल की उम्र में निवेश
अटल पेंशन योजना में अधिकतम 40 साल की उम्र तक ही निवेश किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप 30 से ज्यादा उम्र हैं, तो भी आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं. जानिए आपको ऐसे में कितनी राशि का निवेश हर महीने करना होगा-
31 साल की उम्र पर 630 रुपए महीने 29 साल तक
32 साल की उम्र पर 689 रुपए महीने 28 साल तक
33 साल की उम्र पर 752 रुपए महीने 27 साल तक
34 साल की उम्र पर 824 रुपए महीने 26 साल तक
35 साल की उम्र पर 902 रुपए महीने 25 साल तक
36 साल की उम्र पर 990 रुपए महीने 24 साल तक
37 साल की उम्र पर 1087 रुपए महीने 23 साल तक
38 साल की उम्र पर 1196 रुपए महीने 22 साल तक
39 साल की उम्र पर 1318 रुपए महीने 21 साल तक
40 साल की उम्र पर 1454 रुपए महीने 20 साल तक
अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद नॉमिनी को लाभ
इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत से है किअकाउंट होल्डर की मृत्यु बाद उसके परिवार को पेंशन का लाभ दिया जाता है. अगर निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो योजना का लाभ उसके नॉमिनी को मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:39 PM IST