बुढ़ापे की लाठी है ये स्कीम- एक कप चाय से भी सस्ता है इसका प्रीमियम, कर लिया ये काम तो समझो हर महीने ₹5000 पक्के
बुढ़ापे पर हर छोटी जरूरत के लिए दूसरों पर निर्भर होने से अच्छा है कि आप नौकरी के समय से ही अपने लिए कुछ ऐसी स्कीम्स में निवेश करना शुरू कर दीजिए जिनसे आपको बुढ़ापे पर हर महीने आमदनी होती रहे. यहां जानिए ऐसी ही एक स्कीम के बारे में-
रिटायरमेंट के बाद रोजमर्रा की जरूरत पूरी करने के लिए रेगुलर इनकम की जरूरत होती है. अगर आपके पास पेंशन का कोई इंतजाम नहीं हुआ तो क्या करेंगे? जाहिर है कि एक-एक काम के लिए भी दूसरों पर निर्भर होना होगा. इससे बेहतर है कि आप नौकरी के समय से ही अपने लिए कुछ ऐसी स्कीम्स में निवेश करना शुरू कर दीजिए जिनसे आपको बुढ़ापे पर हर महीने आमदनी होती रहे.
इसके लिए सरकारी की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) एक बेहतरीन स्कीम साबित हो सकती है. इस स्कीम में 18 साल की उम्र से 40 साल तक के लोग निवेश कर सकते हैं. आप जितनी कम उम्र में निवेश शुरू करेंगे, उतना ही छोटा प्रीमियम आपको देना होगा. अगर कोई 18 साल की उम्र से इस स्कीम में निवेश शुरू करे तो प्रीमियम की Cost एक कप चाय की कीमत से भी कम बैठेगी. हालांकि इस स्कीम में केवल वही लोग निवेश कर सकते हैं जो टैक्सपेयर्स नहीं हैं. यहां जानिए इस स्कीम के बारे में.
रोजाना 7 रुपए बचाएं तो निकाल लेंगे प्रीमियम की Cost
अगर आप अटल पेंशन स्कीम में सिर्फ 18 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करेंगे तो आपको हर महीने सिर्फ 210 रुपए का प्रीमियम देना होगा. 210/30=7 यानी रोजाना हर महीने 7 रुपए आपको बचाने होंगे. अगर आप बाजार में एक कप चाय भी पीते हैं तो वो कम से कम 10 रुपए की पड़ती है. इस तरह देखा जाए तो प्रीमियम की कॉस्ट रोजाना की एक कप चाय से भी कम है. इस तरह रोजाना 7 रुपए बचाकर आप 60 की उम्र पर अपने लिए 5,000 रुपए पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं.
18 से ज्यादा उम्र पर देना होगा कितना प्रीमियम
- 19 साल की उम्र पर 228 रुपए महीने
- 20 साल की उम्र पर 248 रुपए महीने
- 21 साल की उम्र पर 269 रुपए महीने
- 22 साल की उम्र पर 292 रुपए महीने
- 23 साल की उम्र पर 318 रुपए महीने
- 24 साल की उम्र पर 346 रुपए महीने
- 25 साल की उम्र पर 376 रुपए महीने
- 26 साल की उम्र पर 409 रुपए महीने
- 27 साल की उम्र पर 446 रुपए महीने
- 28 साल की उम्र पर 485 रुपए महीने
- 29 साल की उम्र पर 529 रुपए महीने
- 30 साल की उम्र पर 577 रुपए महीने
- 31 साल की उम्र पर 630 रुपए महीने
- 32 साल की उम्र पर 689 रुपए महीने
- 33 साल की उम्र पर 752 रुपए महीने
- 34 साल की उम्र पर 824 रुपए महीने
- 35 साल की उम्र पर 902 रुपए महीने
- 36 साल की उम्र पर 990 रुपए महीने
- 37 साल की उम्र पर 1087 रुपए महीने
- 38 साल की उम्र पर 1196 रुपए महीने
- 39 साल की उम्र पर 1318 रुपए महीने
- 40 साल की उम्र पर 1454 रुपए महीने
कैसे खुलवाएं खाता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप भी अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले किसी बैंक में बचत खाता खुलवा लें. अगर आपका पहले से ही बैंक में बचत खाता है तो आपको वहां से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. फॉर्म में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि तमाम जानकारी सही-सही भरें. मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज साथ में अटैच करें. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करें. इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों को सत्यापित किया जाएगा और अटल पेंशन योजना के तहत आपका खाता खोल दिया जाएगा.
03:13 PM IST