पेंशन देने वाली इस सरकारी स्कीम में 6 करोड़ से ज्यादा लोग खोल चुके हैं अकाउंट, क्या Budget 2024 में होगी कोई बड़ी घोषणा?
आने वाले बजट से आम से लेकर खास तक, हर किसी को काफी उम्मीदें हैं. एक तरफ मिडिल क्लास टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की उम्मीद लगाए बैठा है, तो वहीं आयुष्मान भारत और अटल पेंशन योजना जैसी स्कीम्स को लेकर भी बड़े ऐलान के कयास लगाए जा रहे हैं.
![पेंशन देने वाली इस सरकारी स्कीम में 6 करोड़ से ज्यादा लोग खोल चुके हैं अकाउंट, क्या Budget 2024 में होगी कोई बड़ी घोषणा?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/07/13/185544-budget-14.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
23 जुलाई को Budget 2024 पेश होने जा रहा है. NDA की सरकार बनने के बाद ये पहला पूर्ण बजट होगा जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) देश की संसद में पेश करेंगीं. आम से लेकर खास तक, हर किसी को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. एक तरफ मिडिल क्लास टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की उम्मीद लगाए बैठा है, तो वहीं आयुष्मान भारत और अटल पेंशन योजना जैसी स्कीम्स को लेकर भी बड़े ऐलान के कयास लगाए जा रहे हैं.
चर्चा है कि इस बार के बजट में सरकार अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत मिलने वाली पेंशन का दायरा बढ़ा सकती है. हालांकि फिलहाल ये अटकलें हैं. ऐसा होगा या नहीं, ये तो बजट पेश होने के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि 20 जून तक के आंकड़ों के अनुसार, अटल पेंशन स्कीम में कुल 6.62 करोड़ लोगों ने अपना अकाउंट खोला है. ऐसे में अगर अटल पेंशन स्कीम में पेंशन का दायरा बढ़ता है तो इससे करोड़ों लोगों को फायदा होगा.
5,000 रुपए पेंशन देने वाली स्कीम
बता दें कि अटल पेंशन स्कीम के अंतर्गत 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक की पेंशन दी जाती है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) इस स्कीम को रेगुलेट करती है. आपके निवेश के हिसाब से इसमें पेंशन बनती है.इसके लिए आपको बैंक में अटल पेंशन योजना अकाउंट खुलवाना होगा. उस बैंक में आपका पैसा जमा होगा और 60 की उम्र पर आपको पेंशन मिलेगी. APY फॉर्म रजिस्टर होने के बाद अकाउंट से ऑटो डेबिट होता रहेगा. हालांकि इस स्कीम का बेनिफिट वही लोग ले सकते हैं जो टैक्सपेयर नहीं हैं.
APY के लिए ऐसे करें आवेदन
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
इसके लिए आवेदक सबसे पहले किसी बैंक में बचत खाता खुलवा लें. अगर आपका पहले से ही बैंक में बचत खाता है तो आपको वहां से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. फॉर्म में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि तमाम जानकारी सही-सही भरें. मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज साथ में अटैच करें. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करें. इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाकर भी Atal Pension Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन से पहले ये नियम जानें
- इस स्कीम में सिर्फ भारतीय लोग ही आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है.
- आवेदनकर्ता का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक है.
- पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल का निवेश अनिवार्य है.
11:21 AM IST