Mutual Funds में जमकर पैसा लगा रहे निवेशक, पहली बार डेटा 65 लाख करोड़ के पार, SIP इनफ्लो ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
AMFI Data August: भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अगस्त में बढ़कर 65 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
AMFI Data August: भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अगस्त में बढ़कर 65 लाख करोड़ रुपए हो गया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई. यह पहला मौका है, जब देश में म्यूचुअल फंड्स का कुल एयूएम 65 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है.
अगस्त में इक्विटी फंड्स में 38,239 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है. इसमें मासिक आधार पर 3.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जुलाई में म्यूचुअल फंड का एयूएम 37,113 करोड़ रुपए बढ़ा था. यह लगातार चौथा महीना है, जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में 34,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश हुआ है.
SIP ने बनाया नया रिकॉर्ड
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए होने वाले निवेश का आंकड़ा अगस्त में 23,547 करोड़ रुपए रहा है और पिछले महीने यह 23,332 करोड़ रुपए का था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेटा के मुताबिक, अगस्त में स्मॉलकैप फंड्स में इनफ्लो 52 प्रतिशत बढ़कर 3,209.33 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स में निवेश 86 प्रतिशत बढ़कर 3,054.68 करोड़ रुपए, लार्जकैप फंड्स में इनफ्लो 293 प्रतिशत बढ़कर 2,636.86 करोड़ रुपए हो गया है.
लगातार 42वें महीने में इक्विटी स्कीम में निवेश बढ़ा
समीक्षा अवधि में डेट म्यूचुअल फंड में 45,169.36 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है. मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि यह लगातार 42वां महीना है, जब इक्विटी से जुड़ी स्कीमों में निवेश में बढ़त देखने को मिली है.
अगस्त में फोलियो की संख्या 3.16 प्रतिशत बढ़कर 14.3 करोड़ हो गई है, जो कि जुलाई में 13.8 करोड़ थी.
अगस्त में लॉन्च हुई 6 नई MF स्कीम
अगस्त में कुल छह नई म्यूचुअल फंड स्कीम लॉन्च हुई है और इन नए फंड्स ने कुल मिलाकर 11,067 करोड़ रुपए एकत्र किए हैं. इसके अलावा बीते महीने 10 पैसिव फंड लॉन्च हुए हैं और इन फंड्स में करीब 884 करोड़ रुपए जमा हुए हैं.
06:38 PM IST