Mutual Funds से दिसंबर में निकाले गए 80335 करोड़, SIP का आंकड़ा पहली बार 26 हजार करोड़ के पार
दिसंबर महीने में Equity Funds में 41155 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो दर्ज किया गया जो नवंबर महीने में 35943 करोड़ रुपए था. मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स का जलवा जारी है.
Equity Funds Inflow December 2024.
Equity Funds Inflow December 2024.
दिसंबर महीने के लिए म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का डेटा आ गया है. 2024 के आखिरी महीने में म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री से 80335 करोड़ रुपए की नेट आधार पर निकासी की गई. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का ओवरऑल AUM 6693032 करोड़ रुपए रह गया जो नवंबर महीने में 6808101 करोड़ रुपए था. इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 41,155.91 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया जो नवंबर महीने में 35,943.49 करोड़ रुपए था. डेट फंड्स की बात करें तो दिसंबर में 1,27,152.63 करोड़ रुपए की निकासी की गई जो नवंबर महीने में 12,915.90 करोड़ रुपए का पॉजिटिव नेट इन्फ्लो था. हायब्रिड फंड्स में दिसंबर महीने में 4,369.78 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया जो नवंबर महीने में4,123.69 करोड़ रुपए था. मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स का जलवा जारी.
SIP पहली बार 26 हजार करोड़ के पार
दिसंबर महीने में SIP ने नया कीर्तिमान रच दिया. कुल 26459 करोड़ रुपए की एसआईपी 2024 के आखिरी महीने में की गई. नवंबर के महीने में यह आंकड़ा 25,320 करोड़, अक्टूबर महीने में 25,323 करोड़ और सितंबर महीने में 24,509 करोड़ रुपए था. फोलियो की कुल संख्या 22.50 करोड़ रही. पिछले महीने में कुल 33 NFO यानी न्यू फंड ऑफर आए जिसमें नेट आधार पर 13852 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. कुल एनएफओ में 2 डेट फंड्स, 13 इक्विटी फंड्स, 3 हायब्रिड स्कीम लॉन्च की गई.
दिसंबर महीने में इक्विटी फंड्स का इन्फ्लो
इक्विटी फंड्स की बात करें तो नेट आधार पर 41,155.91 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. नवंबर महीने में यह 35,943.49 करोड़ रुपए था. इक्विटी फंड्स का AUM 30.57 लाख करोड़ रुपए रहा जो नवंबर महीने में 30.35 लाख करोड़ रुपए था. मिडकैप फंड्स में 5,093.22 करोड़, स्मॉलकैप फंड्स में 4,667.70 करोड़, लार्जकैप फंड्स में 2,010.98 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 3,811.81 करोड़, मल्टीकैप फंड्स में 3,075.11 करोड़ और फ्लेक्सी कैप फंड्स में 4,730.71 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया.
नवंबर महीने में इक्विटी फंड्स का इन्फ्लो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नवंबर महीने में इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर 35,943.49 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया था. उस महीने मिडकैप फंड्स में 4,883.40 करोड़, स्मॉलकैप फंड्स में 4,111.89 करोड़, लार्जकैप फंड्स में 2,547.92 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 4,679.74 करोड़, मल्टीकैप फंड्स में 3,626.46 करोड़ और फ्लेक्सी कैप फंड्स में 5,084.11 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया था.
01:31 PM IST