अक्टूबर में ₹25323 करोड़ की रिकॉर्ड SIP, 41886 करोड़ रुपए इक्विटी फंड्स में किया गया निवेश
SIP inflow in October: पिछले महीने ने SIP ने 25 हजार करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है. अक्टूबर महीने में कुल 25323 करोड़ रुपए की SIP की गई जो सितंबर महीने में 24509 करोड़ रुपए थी.
SIP inflow in October.
SIP inflow in October.
अक्टूबर महीने के लिए म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का डेटा आ गया है. पिछले महीने ने SIP ने 25 हजार करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है. अक्टूबर महीने में कुल 25323 करोड़ रुपए की SIP की गई जो सितंबर महीने में 24509 करोड़ रुपए थी. पिछले महीने इक्विटी फंड्स में कुल 41886.6 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. सितंबर महीने का यह आंकड़ा 34419.26 करोड़ रुपए था.
AMFO October Data Details
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर महीने में इक्विटी फंड्स में 41886 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. सबसे ज्यादा सेक्टोरल फंड्स में 12,278.78 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. पिछले महीने 4 सेक्टोरल फंड्स का NFO आया जिसमें कुल 3517 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. बाकी का पैसा अन्य सेक्टोरल फंड्स में निवेश किया गया है.
फ्लेक्सी कैप फंड्स में 5180 करोड़ का निवेश आया
इसके अलावा लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 4,857.14 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स में 4,682.90 करोड़ रुपए, स्मॉलकैप फंड्स में 3,771.97 करोड़ रुपए, लार्जकैप फंड्स में 3,452.34 करोड़ रुपए, मल्टीकैप फंड्स में 3,596.91 करोड़ रुपए और फ्लेक्सी कैप फंड्स में 5,180.69 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया है.
डेट फंड्स से 157402 करोड़ की निकासी की गई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेट फंड्स की बात करें तो कुल 157402.30 करोड़ रुपए का निवेश आया जो सितंबर महीने की बात करें तो डेट फंड्स से 113833.95 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी. अक्टूबर महीने में हायब्रिड फंड्स में 16,863 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है.
अक्टूबर में कुल 29 NFO बाजार में आए
अक्टूबर महीने में कुल 29 NFO लॉन्च किए गए जिसकी मदद से 6078 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया गया. इक्विटी स्कीम्स में 6 NFO लॉन्च किए गए जिनमें 4 सेक्टोरल फंड्स थे. 17 इंडेक्स फंड्स लॉन्च किए गए.
03:26 PM IST