7th Pay Commission: DA Hike के बाद सरकारी कर्मचारियों को मिला एक और तोहफा, 3 फीसदी बढ़ गया HRA
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुरुवार को एक साथ कई सारी खुशखबरी आई. सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस (House Rent allowance) में 3 फीसदी इजाफे का एलान कर दिया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुरुवार को एक साथ कई सारी खुशखबरी आई. कैबिनेट ने होली के पहले हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफे का एलान कर दिया. इसके साथ ही उनके हाउस रेंट अलाउंस (House Rent allowance) में भी 3 फीसदी इजाफे का एलान कर दिया है. अब X कैटेगरी में कर्मचारियों को 27 फीसदी से बढ़कर अधिकतम 30 फीसदी HRA मिलेगा. HRA में इस बढ़ोतरी कि वजह से सरकार पर 9,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.
किस शहर के लिए कितना होगा HRA
1. X कैटेगरी में-
दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, चेन्नई और कोलकाता को X कैटेगरी में रखा गया है. यहां काम करने वाले कर्मचारियों को बेसिक पे का 27 फीसदी HRA मिलता है. 3 फीसदी बढ़ने के बाद ये 30 फीसदी हो जाएगा.
2. Y श्रेणी में-
पटना, लखनऊ, विशाखापत्तनम, गुंतूर, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, चंडीगढ़, रायपुर, राजकोट, जामनगर, वडोदरा, सूरत, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुड़गांव, नोएडा, रांची, जम्मू, श्रीनगर, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, कोल्हापुर, औरंगाबाद, नागपुर, सांगली, सोलापुर, नासिक, नांदेड़, भिवडी, अमरावती, कटक, भुवनेश्वर, राउरकेला, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, आगरा, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, फिरोजाबाद, झांसी, वाराणसी, सहारनपुर जैसे शहर आते हैं. यहां रहने वाले कर्मचारियों को बेसिक पे का 18 फीसदी HRA मिलता है. 3 फीसदी बढ़ने के बाद ये 20 फीसदी हो जाएगा.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
3. Z श्रेणी में-
एक्स और वाई कैटेगरी के शहरों से अलग बाकी सभी शहरों को जेड श्रेणी में रखा गया है. इन शहरों में काम करने वाले कर्मचारियों को बेसिक पे का 9 फीसदी HRA मिलता है. 1 फीसदी बढ़ने के बाद ये 10 फीसदी हो जाएगा.
कैसे बढ़ेगा कर्मचारियों का HRA?
कैबिनेट ने गुरुवार को हाउस रेंट अलाउंस में भी रिविजन करने का एलान कर दिया है. महंगाई भत्ता के 50 फीसदी होने के बाद HRA की भी मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी कर दी गई है. ये X कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों के लिए होगा. दूसरी कैटेगरी यानि Y में रिविजन 2 फीसदी का होगा. इसकी मौजूदा 18 फीसदी है, इसे बढ़ाकर 20% किया जाएगा. इसके बाद Z कैटेगरी वाले कर्मचारियों को 1 फीसदी बढ़ाकर 10% HRA मिलेगा.
DA में भी हुआ इजाफा
केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने DA में 4% के इजाफे को मंजूरी दे दी है. अब कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. ये महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा. मार्च के अंत में सैलरी से साथ इसे क्रेडिट किया जाएगा. कुल दो महीने का एरियर भी इसमें जुड़कर आएगा. ये लगातार चौथी बार है, जब महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है.
08:48 PM IST