SBI CBO 2022: भारतीय स्टेट बैंक में निकली 1400 से अधिक पदों पर भर्तियां, यहां चेक करें सैलरी, योग्यता, फीस सबकुछ
SBI CBO 2022: भारतीय स्टेट बैंक में 1422 CBO पदों पर भर्तियां निकली है. इसके लिए कैंडिडेट्स 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SBI CBO Recruitment 2022: अगर आप भी बैंकों में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (SBI CBO Recruitment 2022) के पोस्ट पर 1400 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली है. इसके लिए कैंडिडेट्स SBI के ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर सकते हैं. एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है और कैंडिडेट्स 7 नवंबर, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं स्टेट बैंक में नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता है और क्या है इसका सेलेक्शन प्रोसेस.
कितने पदों पर निकली है भर्तियां
स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने CBO पोस्ट पर 1400 नए पदों पर भर्तियां निकाली हैं. वहीं इसके साथ ही 22 पदों की पिछली भर्तियां भी इसमें होनी है. इसके जरिए भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, महाराष्ट्र और नॉर्थ ईस्टर्न सर्किल में भर्तियां होनी है.
7 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
SBI ने कहा कि सर्किल बेस्ड ऑफिसर (SBI CBO Recruitment 2022) पदों पर भर्ती के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस 18 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इन भर्तियों के लिए कैंडीडेट्स 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन टेस्ट 4 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे.
SBI CBO Recruitment 2022: फीस और एज लिमिट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारतीय स्टेट बैंक के CBO पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए Gen/EWS/OBC कैंडिडेट्स को 750 रुपये फीस देना होगा. वहीं SC/ST/PWD कैंडीडेट्स को इसके लिए कोई फीस नहीं देना होगा. वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडीडेट्स की आयु सीमा 21 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इन पदों पर सेलेक्टेड कैंडीडेट्स को 36,000 रुपये प्रति माह की बेसिक सैलरी मिलेगी. कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई करने से पहले इस डायरेक्ट लिंक पर विजिट कर डीटेल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
07:50 PM IST